जर्मनी से आई बहू..खेत में प्याज बो रही, पूछने पर दिया क्यूट रिएक्शन

German Girl In India

इंटरनेट पर जर्मनी से आई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमे महिला इंडिया में खेत में प्याज बोते दिखाई दे रही है। महिला से जब सवाल पूछा जाता है तो वह जवाब में कहती है कि जर्मनी से भारत प्याज लगाने के लिए आई है इस दौरान वह कमाल के रिएक्शन देती नजर आ रही है।

भारत में कई ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं जहां लड़के अपने परिवार के लिए विदेश से बहू लेकर आते हैं यह प्यार कई बार विदेश में पढ़ाई के दौरान होता है तो कई बार सोशल मीडिया के जरिए लड़का– लड़की एक दूसरे कि प्यार में पड़ जाते हैं। हाल ही में इसी कड़ी का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें एक जर्मन से आई बहू भारत में खेत में प्याज बोती दिखाई दे रही है।

देसी अंदाज में खेत में प्याज होती नजर आई जर्मनी महिला

German Girl In India

सोशल मीडिया पर देखे जाने वाले इस वीडियो में एक विदेशी बहु देसी अंदाज में खेत में प्याज बोते नजर आ रही है। महिला ने भारतीय लिबास पहना हुआ है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। वह देसी अंदाज में खेत में बैठकर प्याज बोती नजर आ रही है। इसी दौरान खेत में काम करते हुए एक शख्स उसका वीडियो बनाने लगता है और उससे कुछ पूछने लगता है।

वीडियो बनाने वाला शख्स शायद उसके सुसराल का ही है. उसने पूछा कि क्या मैं तुमसे कुछ पूछ सकता हूं’, जिसके जवाब में वह हिंदी में कहती है कि ‘हां जरूर’. फिर शख्स उससे पूछता है कि ‘तुम कहां से हो’, तो वह कहती है कि ‘मैं जर्मनी से हूं’ और यहां खेत में प्याज लगा रही हूं. फिर शख्स ने कहा कि ‘तुम जर्मनी से इंडिया आई हो प्याज लगाने के लिए. इसके बाद वह महिला हंसने लगी।

बहू के रिएक्शन देख सास भी मुस्कुराए

शख्स से बात करने के दौरान महिला ने कहा कि उसको मजा आ रहा है और बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान दूर खड़ी विदेशी बहू की सास मुस्कुराती नजर आ रही है। महिला की सास के रिएक्शन भी देखने लायक है एम इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट देते नजर आ रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...