सोशल मीडिया पर एक संपेरे का वीडियो तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है वीडियो में संपेरा बीन बजता दिखाई दे रहा है। लेकिन उसके बाद जो नज़ारा देखने को मिलता है उसके बाद आपकी भी हंसी कण्ट्रोल नहीं होगी।
इंटरनेट की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए यह कहा नहीं जा सकता। यहाँ कुछ नज़ारे इतने कमाल के देखने को मिलते है जिन्हे देखकर हमारा भी मन नहीं भरता। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटेरेंट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे एक संपेरा सड़क पर खड़ा होकर बीन बजता नज़र आ रहा है लेकिन उसके बाद बीन की धुन पर जो सांप नाचता हुआ बाहर आता है उसे देखकर आपकी भी हंसी कण्ट्रोल नहीं होगी।
बीन की धुन पर निकला सांप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संपेरा मार्केट में खड़ा होकर बीन कि धुन बजाता दिखाई दे रहा है तभी सामने एक कोचिंग क्लास में से एक लड़का बीन कि धुन पर सांप कि तरह डांस करता दिखाई दे रहा है। वह बीन की धुन पर कुछ इस तरह मदहोश होकर डांस करता दिखाई दे रहा है कि उसे देखकर लोगो कि हंसी कन्ट्रोल नहीं हो रही है। लड़का डांस करता सपेरे के पास पहुंच जाता है उसे देखकर संपेरा वहां से भाग जाता है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टग्राम पर mohit147147k नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को लोगो द्वारा १लाख ४६ हजार लाइक्स मिल चुके है वही वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार कमैंट्स करते नज़र आ रहे है एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखे ‘ मौज कर दी भाई ‘वही काफी अन्य लोग इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हंसी वाले इमोजी शेयर करते नज़र आ रहे है।