Interesting News: एक साथ 3 प्रेमिकाओं के साथ 15 साल बाद कि शादी, लिव इन रिलेशन में रहते हुए 6 बच्चे भी हुए, देखे खबर I

Interesting News

मध्यप्रदेश से एक अजब गजब प्रेम कहानी सामने आई है I जिसमें एक प्रेमी ने तीन प्रेमिकाओं के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह कर एक साथ उन सब से शादी रचा ली है I जब आप इस कहानी के बारे में जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे I

आज के समय में किसी के लिए एक शादी करना यह बहुत बड़ी बात होती है और भाई एक शादी को ही जीवन भर नहीं निभा पाते हैं I लेकिन मध्य प्रदेश से आए समरथ मौर्य की जीवन की कहानी कुछ और ही कहती है I इसने अपने तीन प्रेमिकाओं से एक साथ शादी की है 15 सालों से वह लिव-इन में भी रह रहा है इनकी मां प्रेमिकाओं से उसके 6 बच्चे भी हो चुके हैं I

man-marriage-3-women

आपको बता दें कि समरथ मोर्य  मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के नानपुर गांव का रहने वाला है, जो कि पूर्व सरपंच भी रह चुका है I आदिवासी समाज से आने वाले इस लड़के को अलग-अलग समय पर 3 सैनिकों से प्यार हुआ था I वह तीनों से शादी करना चाहता था लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण उस समय शादी नहीं कर पाया था I उसके बाद वह पिछले 15 सालों से इन तीनों पर में गांव के साथ एक ही साथ रहते थे I

इन तीनों के साथ में रहने के कारण अभी तक उनके 6 बच्चे भी हो चुके हैं I आदिवासी भिलाला समुदाय से आने वाले शरद को समाज के नियमों के अनुसार लिव-इन में रहने की इजाजत नहीं दी जाती थी I लेकिन वह बिना शादी के समाज के किसी भी शुभ कार्य में भाग नहीं ले सकता था इसी वजह से पिछले 15 सालों से अपने परिवार से अलग रह रहा था I

इसके बाद समृद्ध ने फैसला लिया कि वह इन तीनों प्रेमिकाओं से शादी करेगा इसलिए उसने 15 साल बाद तीनों प्रेमिकाओं से एक साथ शादी करने का फैसला किया I इसके लिए उसने सारे तरीके से बारात भी निकाली जिसमें उसके 6 बच्चे और उसके परिवार के लोग भी शामिल हुए हैं I

अब उसने इन प्रेमिकाओं से शादी कर ली है जिसके बाद वह काफी खुश है और उसका कहना है, कि वह समाज के मांगलिक कार्यों में भाग ले सकता है I इसके चलते उसकी पत्नी और बच्चे पर से भी बड़ा बोझ हट गया है वह आज समाज में खुलकर जी सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...