क्रिकेट का खुमार इस समय पूरी दुनिया पर छाया हुआ है । भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है, PSL (Pakistan Super League) भी चल रहा है, और हाल फ़िलहाल में आईपीएल (IPL) का मेगा ऑक्शन समाप्त हुआ है। सीएसके (CSK) ने अपना पुआना पैंतरा अपनाते हुए बहुत सारे पुराने खिलाडी की अपनी टीम में रखा है। लेकिन इस बार IPL में उन्हें तीन बड़ी दिक्कतों क सामना कर सकता है, आइये जानते है उन कमियों के बारे में ।
कमजोर है तेज़ गेंदबाजी आक्रमण
सीएसके टीम (CSK Team) ने पिछले सत्र (IPL 2021) में आईपीएल ट्राफी अपने नाम की थी । पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के पास जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और एंगी लुगिदी जैसे आक्रामक बॉलर मौजूद थे लेकिन इस बार उनके पास इन तीनो में से एक भी खिलाडी नहीं है। CSK के पास स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) है, उन्हें 14 करोड़ में ख़रीदा गया है। इनके इलावा चेन्नई के पास कोई आक्रामक बॉलर नही है।
नहीं है फॉफ (Faf du Plessis) जैसा धाकड़ ओपनर
सीएसके टीम ने 4 बार आईपीएल के ख़िताब अपने नाम किया है, इसमें फॉफ डुप्लेसिस का योगदान काफी एहम रहा है । पिछले सीजन में भी उन्होंने 14 मैचो में 632 रन मारे थे । वे CSK के धाकड़ ओपनर रह चुके है, इस बार फॉफ (Faf du Plessis) को RCB ने खरीद लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार फॉफ डुप्लेसिस की कई खल सकती है ।
मध्यक्रम भी है कमजोर
इस बार CSK ने सुरेश रैना को टीम से ड्राप कर दिया है । सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मध्यक्रम में काफी अच्छी परियां खेलकर चेन्नई उपर किंग्स को कई मैचो में विजयी बनया है । लेकिन इस बार चेन्नई के पास मध्यक्रम में खेलने के लिए कोई अनुभवी खिलाडी नहीं है