टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया। वहीं अब यह खबर सुनने में आ रही है कि वह प्रेग्नेंट है। लेकिन इस बात के बारे में एक्ट्रेस में खुद बताया कि इस बात में कितनी सच्चाई है और नहीं।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की बात ने सभी को चौंका कर रख दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटो शेयर की जिसमें वह सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने दिखाई दे रही थी। उन्होंने खुद से ही शादी कर ली। अभी हाल ही में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें लोगों का कहना है कि कनिष्का प्रेग्नेंट है आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।
क्या कनिष्का है प्रेग्नेंट?
कुछ समय पहले कनिष्का ने न्यूयॉर्क से अपने दो फोटो पोस्ट किए थे जिसमें उन्होंने सफेद टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहनी थी। टी शर्ट का कपड़ा हल्का होने की वजह से उनकी टमी दिखाई दे रही थी। उसी को देखकर लोगों का कहना है कि कनिष्का प्रेग्नेंट है। जब यह बात एक्ट्रेस को पता चली तो उन्होंने इस बात को लेकर सच्चाई बताई।
क्या सच्चाई है कनिष्का की ?
कनिष्का सोनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उसी जगह की उन्हीं कपड़ों में जिसमें उनका टमी बाहर दिखाई दे रहा था। उन्होंने लिखा- मैं सेल्फ मैरिड के जैसे सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। ये सिर्फ USA के स्वादिष्ट पिज्जा, बर्गल की वजह से हुआ है। इसी से मेरा वजन थोड़ा बढ़ गया है। लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है। मैं इंजॉय कर रही हूं।
View this post on Instagram
बता दें कि कनिष्का सोनी ‘दीया और बाती हम’ में बहू के किरदार से फेमस हुईं। इसके अलावा ‘दो दिल एक जान’ में मंजरी सत्या और ‘देवों के देव महादेव’ में सती की बहन रेवती का फेमस किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘महाभारत’ में विधुर की पत्नी भी बन चुकी हैं। टीवी सीरियल ‘बेगुसराय’ में माया ठाकुर, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में सुमित्रा, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में इंस्पेक्टर रेडकर के किरदार का किरदार निभा चुकी हैं।