ITBP के जवान ने सुरीली आवाज में गाया ऐसा सॉन्ग, सुनकर सभी जमकर कर रहे वाह-वाही

ITBP Jawan sing a song viral video

आईटीबीपी (ITBP) के दो कॉन्स्टेबल का गाया सॉन्ग “आफरीन आफरीन” इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर आइटीबीपी के दो कॉन्स्टेबल का गजब के सुर ताल के साथ गाया हुआ सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ITBP जवान ने गाया राहत फतेह अली खान का सॉन्ग

Viral Video (4)

जिन लोगों को गाने सुनना पसंद है वह लोग कोक स्टूडियो के गाने जरूर सुनते हैं जैसे कि अभी कोक स्टूडियो सीजन 14 का पॉपुलर सॉन्ग’ पसूरी’ लोगों का फेवरेट सॉन्ग बन चुका है ऐसे ही कोक स्टूडियो सीजन 9 में राहत फतेह अली खान और मोमिना मुस्तहसन ने गाया गाना ’आफरीन आफरीन’ आज भी लोगों को दिलो पर राज करता है और इस गाने का क्रेज आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है।

ऐसे ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कॉन्स्टेबल का गाया सॉन्ग आफरीन आफरीन इंटरनेट पर काफी वायरल होता नजर आ रहा है वीडियो में कॉन्स्टेबल विक्रमजीत सिंह ने अपनी आवाज में इस सॉन्ग को गाया और वही इनके बगल में खड़े एक कॉन्स्टेबल ने इस पर गिटार से धुन बजाई।

एक मिनट 37 सेकंड का यह वीडियो हो रहा वायरल

कॉन्स्टेबल विक्रमजीत सिंह की आवाज में गाया सॉन्ग इतना प्यारा लग रहा है कि शायद इसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाए।
इंटरनेट पर इस दिल छू लेने वाले सॉन्ग को सुनकर लोगों को इतना अच्छा लग रहा है कि लोग इस सॉन्ग को बार बार सुन रहे हैं और यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...