बॉलीवुड में रोज नयी नयी बाते सुनने में आती है। आज हम आपको एक ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस से जुडी बात आपको बताने जा रहे है। दरअसल अपनी बाथरूम में लाल रंग के तोलिये में लिपटी बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी ही बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के पीछे इनका मकसद समाज के लोगो को एक स्ट्रांग मैसेज देना है।
फोटो के कैप्शन में लिखा…

इन्होने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा यू आर नॉट अग्ली, सॉसाइटी इज़… यानी तुम बदसूरत नहीं, ये समाज है… साथ ही हैशटैग है लिवयॉरलाइफ़ यानी अपनी ज़िंदगी खुल के जीयो। आपको बता दे की यह एक्ट्रेस और कोई नहीं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) है और ऐसा पहली बार नहीं है जब इन्होने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की है पहले भी कई बार यह अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर चुकी है।
इनकी यह फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही है और ये फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में ये काफी सूंदर लग रही है, जैकलीन का यह अंदाज सबको पसंद आरहा है। आपको बता दे की जैकलीन फिर एक बार नई फिल्म किक 2 को लेकर सुर्ख़ियों में है। कहा जा रहा है की एक बार फिर जैकलीन सलमान के साथ देखि जा सकती है। इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
View this post on Instagram
इनकी इन फोटोज को देख कर लग रहा है यह फोटोज बाथरूम की है, लेकिन जो भी हो इनकी यह फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। आपको बता दे की जैकलीन अक्षय के साथ बच्चन पांडे में भी नजर आएँगी उसके अलावा इनकी अपकमिंग फिल्म सर्कस और भूत पुलिस है।