महिला ने कलम लिया और माथे में घुसा दिया, नजारा देख हिल गए लोग

Aunty Insert Pen Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने माथे पर पेन रखकर उसे अंदर डालती नजर आ रही है इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।.

इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियोस देखने को मिलती है यहां कुछ लोग अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर हमारा भी दिमाग घूम जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा लोगों को हैरान कर रहा है जिसमें महिला पेन लेकर उसे अपने माथे पर घुसा देती है इस नजारे को देखकर हर कोई हिल गया।

 महिला की कलाकारी देख लोग हैरान

Aunty Inserted Pen

सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं इस वीडियो में महिला हाथों में पेन लेकर खड़ी है और देखते-देखते पेन की नोक को माथे से लगाती है और उसे पूरी तरह अंदर घुसा देती है वीडियो का दृश्य किसी जादू से कम नहीं लग रहा इसे देखकर लोग इस पर धड़ाधड़ रिएक्शन देने में लगे हुए हैं।

लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

महिला ने पेन को माथे में किस टेक्निक से घुसाया उसके बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं है. इस वीडियो को ghantaa नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘दिमाग खाली होगा तो अंदर चला गया. सीधी बात है.’ यूजर्स इसी तरह के फनी रिएक्शन वीडियो पर दे रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...