आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज भारतीय मूल के कई सारे लोग विदेश की दिग्गज कंपनियों में सीईओ है और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में चल रहे है जिसके बाद अब एक और भारतीय मूल के शख्स सुर्ख़ियों में है। आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी की इस शख्स को बैटरी बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।
आपको बता दे की भारतीय मूल के इस शख्स का नाम जगदीप सिंह है और वह अपनी सैलेरी पैकेज की वजह से दुनियाभर में चर्चा में आगये है और सबसे हैरानी की बात यह है की उनका पैकेज दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शुमार एलन मस्क को कड़ी टक्कर देता है। जगदीप सिंह की सैलेरी पैकेज के बारे में जानकर दुनियाभर की कंपनियों के सीईओ हैरान है।

इसी के साथ बता दे की जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए और University of Maryland College से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। जिसके बाद उन्हें QuantumScape Corp Company की तरफ से 2.3 अरब डॉलर का पैकेज दिया है।
आपको बता दे की यह कंपनी एक साल पहले दुनिया की सामने आयी है और कंपनी ने इन्हे 17,500 करोड़ रुपये का मोटा पैकेज देने का एलान किया है। खबर के अनुसार जगदीप सिंह QuantumScape Corp के फाउंडर भी है और इससे पहले वह 2001 से साल 2009 तक Infinera के सीईओ रह चुके हैं।