अपनी भक्ति दिखने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाती है I एक ऐसा ही कारनामा सामने आ रहा है जहां पर एक रेशम की 60 मीटर लंबी साड़ी को चढ़ाया गया है I इसमें खास बात यह है कि इसमें तेरा भारतीय भाषाओं में 32,200 बार जय श्री राम (Jai Shri Ram) लिखा हुआ है और इस चुनरी को श्री राम के दरबार में चढ़ाया गया है I
आपको बता देंगे इसमें रेशम का कपड़ा 60 मीटर लंबा 44 इंच चौड़ा है और इसमें जय श्री राम का नारा 13 भारतीय भाषाओं में 32,212 लिखा गया है I आपको बता दें कि श्री सत्य साईं जिले के धर्मावरम में रहने वाले हथकरघा बुनकर की पहचान 40 वर्षीय जुझारू नागराजू के रूप में हुई है I
उन्होंने इस अनूठी रेशम साड़ी को बनाया है जिसको रामकोटि वस्त्रम नाम दिया गया है I इसमें कई भाषाओं में नारे लिखे गए हैं साड़ी पर न सिर्फ रामायण के सुंदरकांड बल्कि भगवान राम के एक सौ आठ अलग-अलग चित्र भी बनाए गए हैं I
इस रेशम की साड़ी को बनाना इतना आसान नहीं था I इस अनूठी साड़ी को बनाने में कई लोगों द्वारा काफी मेहनत की गई और इसमें काफी पैसा भी खर्च हुआ है I नागराजू ने 16 किलो रेशमी कपड़े की डिजाइन और बुनाई के लिए 4 महीने का समय लिया है I और इसके साथ ही 3 लोग रोजाना कपड़ा बनाने का काम करते थे I
इस साडी को बनाने में उनका व्यक्तिगत खर्चा 1.5 लाख रूपए लगा है I उन्होंने अब अयोध्या राम लला को साड़ी गिफ्ट करने का फैसला किया है I इसके बाद यह साड़ी राम के अयोध्या मंदिर में दी जाएगी I
इस राम नाम के नारे पर लिखी हुई यह साड़ी इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है और धर्म प्रेमी लोगों को यह कार्य काफी पसंद आ रहा है I आप भी साड़ी के वायरल फोटो यहां पर देख सकते है, जो की काफी खुबसुरत है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…