Janhvi Kapoor ने बोल्ड पोज देकर मचाया तहलका, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

Janhvi kapoor viral image (1)-min

एक अवार्ड नाइट में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का बोल्ड अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है । सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें खलबली मचा रही है।

व्हाइट ब्रालेट में शेयर की खूबसूरत तस्वीर

janhvi kapoor in white bralette

एक्ट्रेस जानवी कपूर को ज्यादातर अभी लेमलाइट में देखा जा रहा है ऐसे में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता नजर आ रहा है। इस लुक में जान्हवी ने सफेद कलर की ब्रा पहनकर कोट के बटन खोले कुछ ऐसे पोज दिए जिसके कारण उनकी तस्वीरें काफी चर्चा में है।

फोटो ने मचाया तहलका

janhvi kapoor in latest look

तस्वीरों में जान्हवी सफेद कलर की ब्रा के साथ व्हाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट और कोट पहने नजर आई। एक्टर ने अपने फोटोशूट को अट्रैक्टिव बनाने के चक्कर में कोट के बटन खोलें और कुछ ऐसे जमकर किलर पहुंच दिए कि लोगों की निगाहें उनकी फोटो से नहीं हट रही।

janhvi kapoor in latest look

अपने इस लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए जान्हवी ने अपने शॉर्ट स्कर्ट में इतना लंबा कट लगाया कि उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में पतला सा स्टाइलिश नेकलेस पहने, फेस पर सटल मेकअप के साथ अपने बालों को बांधे हुए नजर आई।

Back To Top
error: Please do hard work...