जन्नत जुबैर ने प्लेट भर खाया केकड़ा, तो फैंस का यूं आया रिएक्शन

Jannat Zubair ate a plate full of crab, so the reaction of the fans came like this

आज हम आपसे एक्ट्रेस जन्नत जुबेर के बारे में बात करने जा रहे है, इन दिनों वह दुबई में अपनी छुट्टियां मना रही है और अपनी ट्रिप की कुछ बहुत ही खूबसूरत फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। जन्नत अपनी इन फोटोज में अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान रह गए है और उनकी फोटोज पर फैंस के जमकर लाइक्स और कमैंट्स आ रहे है। आप जानते ही है की जन्नत टीवी की सबसे कम उम्र वाली सक्सेसफुल एक्ट्रेस है और उनकी दुबई वेकेशन की फोटोज में आप देख सकते है की वह किसी होटल में बैठी हुई नजर आरही है।

इसी के साथ उनके एक हाथ में प्लेट दिख रही है जिस पर केकड़ा रखा है और उनके चाहने वाले इस फोटो को देख कर काफी हैरान है। यह देख एक यूज़र ने कहा आप क्रेब खाओगे वही दूसरे यूज़र ने बोला इतना खाना खाती हो आप। इनका फैशन और लुक्स तो आप जानते ही है आये दिन वह अपनी फोटोज से फैंस की तारीफे बटोरती रहती है।

सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी जन्नत के दुबई इन्विटेशन को एक्सेप्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, रौशनी वालिया ने लिखा “कमिंग टू दुबई”, आश्का गरोडिया ने ने लिखा “प्रीटी बेबी”। उसी के साथ कई यूज़र उनकी पर्सनालिटी की जमकर तारीफे कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...