अब ये लोग पूरी ज़िंदगी झूला नही झूलेंगे, Video देखकर आपका भी हो जाएगा बुरा हाल, देखे Viral Video

Kids Funny Video

दोस्तों बच्चे हो या बड़े हम सभी को झूला झूलना सभी को पसंद रहता है, जब भी हम कभी मेले में जाती हैं, तो कई बार झूला लगा होता है तो हमें जुड़ने की ख्वाहिश जरूर होती है I लेकिन झूले में बैठने के बाद ही पता चलता है, कि झूले से में कितना डर लगता है I इसी तरह का वीडियो इस समय काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं, कि कुछ लोग और बच्चे झूले में बैठ जाते हैं I लेकिन उसके बाद किस तरह से डरते हैं I

वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से कुछ बच्चे झूले में बैठने के बाद झूले वाले को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं I और झूला रोकने के लिए भी कह रहे हैं I कई लोग बैठ जाने के बाद डर जाते हैं और झूले को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन झुला बीच में रुकता नहीं है I इनका वीडियो देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी और आप भी झूले में बैठने से डरने लगेगे I

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, किस तरह से झूले वाले को गालियां बकता हुआ दिखाई दे रहा है, तो दूसरी क्लिप में एक बच्चा झूले में बैठकर रोते हुए दिखाई दे रहा है I इसमें बच्चे ही पीछे नहीं है एक बुजुर्ग व्यक्ति भी झूले में बैठ जाता है, जिसको बैठने के बाद काफी डर लगता है I वह भगवान का नाम लेते हुए झूला झूलने लगता है, लेकिन उसके बाद वह भी झूले को रोकने के लिए कहता है I लेकिन झूले वाला अंत तक झुला नही रोकता है I

झूले वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इसको सभी लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं I आप भी इस वीडियो को youtube पर Genius Entertainment नाम के अकाउंट पर देख सकते है I और अपने झूले के एक्सपीरियंस को हमारे साथ शेयर कर सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...