सोशल मीडिया पर आप रोजाना कई तरह के शादियों के वीडियो देखते रहते हैं I जिसमें डांस और शादी की रस्मों से जुड़े वीडियो देखना आम बातें है I एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से जीजा से सालियों जूते चुराने के बदले पैसे घटने लगती है I
उनका तरीका देखकर लोग भी हैरान हो गए हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सालों ने जिस तरह से जीजा के जूते चुराने और उसको वापस देने के बदले पैसे मांगने का जो तरीका अपनाया है I वह काफी अनोखा है, जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी इसको देख कर हैरान हो जायेगे I
जूता चुराने के बाद साले अपने जीजा से बड़ी से बड़ी रकम की डिमांड करती है I लेकिन उसके बाद आप सभी ने देखा है कि उसे कम करवाने के लिए लोग एक दूसरे से बहस करते रहते हैं I लेकिन यहां पर इस वीडियो में ऐसा नहीं हुआ है I इसमें ऐसे लेने का एक अलग ही तरीका निकाला जिसमें सा लिया है, कि स्पिन व्हील तैयार करके रखती है और उसे अलग-अलग देशों के साथ घुमाने के लिए जीजा जी से कहती है I
उसके बाद व्हील का चक्का जिस पॉइंट पर आकर रूकता है उसके बाद जीजाजी को उतना ही पैसे देने होंगे सभी साले बिल के रुकने का इंतजार कर रही थी I जैसे भी लगभग 90 हजार पर चक्का रुका तो दुल्हन ने उसे 1 लाख पर दिया I यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है जिसमें जीजा और साली के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है I
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा गया है कि इस बिल को घुमा और दिलजीत जाओ साले जीजू को अपनी बहन को ले जाने के लिए पैसे दे रहे हैं I इस वीडियो को कई लोगों ने काफी पसंद किया है आप भी से यहां पर देख सकते हैं और अपने कमेंट में दे सकते हैं I