सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह रोज जॉगिंग के बहाने घर से आता है और उसके बाद जो होता है वह देखकर आप भी हैरान हो जायेगे। अभी वायरल यह वीडियो एक पति की बेवफाई का वीडियो है। जिसमे एक पति अपनी पत्नी को जॉगिंग करके वजन कम करने जाने के नाम पर झूठ बोलकर धोखा दे रहा है।
यह शख्स रोज जॉगिंग पर जाने के बहाने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था। वहीं घंटों की जॉगिंग के बावजूद जब उसका वजन कम नहीं हुआ तो पत्नी को शक हो गया और एक दिन उसकी जासूसी की। पति के वॉक पर जाने के बाद जब पत्नी उसका पीछा करते हुए पहुंची तो जो देखा उसके होश उड़ गए।

पति किसी गैर महिला के साथ एकांत में बेंच पर बैठा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेंच पर बैठी महिला (Girlfriend) उसके कंधे पर सिर रखने ही वाली थी कि पत्नी तुरंत वहां पहुंच गई। उसने पति से कहा- “ये जॉगिंग हो रही है।”
वीडियो में आगे पत्नी की आवाज सुनते ही पति की सिट्टीपिट्टी गुल हो जाती है। वह धीरे से उठकर पहले तो चलने लगता है और फिर दौड़ लगाता है। पत्नी के कई बार कहने के बावजूद वो नहीं रुकता। वो कहती है कि दो-दो घंटा जॉगिंग करते हो और एक ग्राम भी वजन कम नहीं हो रहा है। ये सब क्या हो रहा है। पत्नी उससे इस दौरान फिर रुकने के लिए कहती है मगर वो दौड़ लगा देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी रुकने के लिए उसे कसम भी देती है मगर शख्स रुकता नहीं है। इस पर गुस्साई पत्नी उसे घर आने पर बताने की धमकी देती है।
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और बड़ी संख्या में नेटिजन ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी है। इस वीडियोस को अभी इंस्टाग्राम के bhutni_ke_memes नाम के अकॉउंट पर शेयर किया गया। पति पत्नी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर कहा- “आज तो पकड़े गए भाई.” एक यूजर ने कहा- “वाह! बेटा घर पहुंचो तुम आज.” एक कमेंट में लिखा गया- “आज नहीं बचेगा भाई.”