गरीब बच्चो ने Pool Game खेलने के लिए किया ऐसा जुगाड़, अनुपम खेर भी हो गए फ़िदा

Jugaad to Play Pool Game

आप तो जानते ही है की सोशल मीडिया पर आये दिन जुगाड़ के बहुत से वीडियो वायरल होते है इसी बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर बॉलीवुड के एक्टर अनुपम खेर भी फ़िदा हो गए है, आपको बता दे यह वीडियो गरीब बच्चो से जुड़ा हुआ है और इसमें छोटे बच्चे जुगाड़ लगाकर पूल गेम खेलते दिख रहे है।

इन बच्चो की इस वीडियो को देख कर यूज़र्स भी इनकी जमकर तारीफ कर रहे है। वीडियो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग है आप देख सकते है कई छोटे छोटे बच्चे पूल गेम खेल रहे है। पर पूल गेम खेलने के लिए बच्चो ने जमीन पर ईंट बिछाकर एक टेबल का शेप दिया है और इसमें डंडे से पूल खेलते नजर आ रहे है।

भारत में आपने अक्सर ऐसे कई सारे जुगाड़ के वीडियोस देखे होंगे, जुगाड़ से किसी भी काम को आसान बनाया जा सकता है। पर बच्चो का यह जुगाड़ का वीडियो दिल को छू जाने वाला है और वीडियो को देख कर लोग कह रहे है की आगे चलकर बच्चे देश का नाम खूब रौशन करेंगे।

वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है “दुनिया के किसी कोने में ये मासूम बच्चे अपनी इस जुगाड़ की दुनिया में कितने खुश हैं। प्रभु इन्हें तरक्की दे, कामयाबी दे और इनकी मासूमियत बरकरार रखें”। वीडियो सबको काफी पसंद आ रहा है इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...