Kacha Badaam Viral Video : इन दिनों कच्चा बादाम गाना सभी की जुबा पर चढ़ा हुआ है । इस गाने को आज सभी लोग काफी पसंद कर रहे है I इस गाने पर अभी तक बॉलीवुड के कई लोगो ने इस पर डांस किया है I इस बार इस गाने पर डांस करने में धक-धक गर्ल भी पीछे नही है I
आपको बता दे की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी इस गाने पर अपने अंदाज में काफी बेहतर डांस किया है I मधुती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मगर इन दिनों वो सोशल मीडिया वर्ल्ड की सेंसेशन बनी हुई हैं, जिसमे वह इस गाने पर काफी बेहतर डांस करते हुए देखि जा सकती है I
काचा बादाम पर एक्ट्रेस एक के बाद एक कई एक्टर्स के साथ डांस वीडियो शेयर करती देखी जा रही हैं। इसमे इस गाने पर ईशान खट्टर, जैकी श्रॉफ, मानव कौल, संजय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद अब उन्हें रितेश देशमुख के साथ थिरकते हुए देखा गया है।
माधुरी का लेटेस्ट वीडियो इस समय वाइरल हो रहा है I जिसमें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित और रितेश देशमुख को मिलकर ‘कच्चा बदाम’ट्रेंडिंग फॉलो करते हुए दिखाई दे रहे है I
View this post on Instagram
इसमे देख कसते है, की रितेश और माधुरी को कच्चा बदाम स्टेप्स को फॉलो करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन आखिर में माधुरी एक स्पेशल ट्विस्ट जोड़ देती हैं जो की लोगो को काफी पसंद आता है I इसमे वह लास्ट में रितेश को कमर से धक्का देते हुए फ्रेम से बाहर कर देती हैं। वीडियो काफी मजेदार लगता है और इसको काफी लोगो द्वारा देखा भी जा रहा है।
कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है I वही एक यूजर ने लिखा ” माधुरी जी आपने तो कमाल का नृत्य किया ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” यह तो गजब का रीमिक्स है ” वही कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने माधुरी के डांस की तारीफ भी की है I आप भी इस विडियो को देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I