Kacha Badam गाने वाले भुबन को तो हम सभी जानते है, की वह बादाम बेचकर किस तरह से रातो रात वायरल हो गया और आज उसे पूरा देश जानता है I लेकिन उसके बाद इन दिनों एक और फल वाला विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है, की एक फल वाला किस तरह से अपने अमरूद बेच रहा है I
अमरुद बेचने वाला यह शख्स इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है I जो गाना गाकर लोगों को फल खरीदने के लिए लोगो को बुला रहा है I आपको बता दे की सड़कों और गलियों में गा-गाकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बाद्यकर ने जिस तरह से ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) गाकर इंटरनेट पर जबरदस्त धमाल मचाया था उसी तरह एक और शख्स उसी की रह पर फल बेचता हुआ दिखाई दे रहा है I
उसका यह गाना भी भुबन को टक्कर देने के लिए इंटरनेट पर छाया हुआ है, यह शख्स ठेले पर अमरूद बेचते हुए नजर आ रहा है, इसे लोगों ने ‘अमरूद वाला’ (Amrud Wala) नाम दिया है I ये ‘अमरूद वाला’ काफी कैची गाना गाकर लोगों को अमरूद खरीदने के लिए बुलाता दिख रहा है I
गाना गाकर घूमता दिखा ‘अमरूद वाला’
आपको बतादे की इस समय यूट्यूब पर एक शख्स का वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जो किसी गली में अपना ठेला लगाए खड़ा हैI उसके ठेले पर ताजे हरे-हरे अमरूद दिखाई दे रहे हैं, जिसका यह गाना वायरल हो रहा है I
इस विडियो में ‘अमरूद वाला’ थैली में अमरूद पैक करते हुए गाना गाकर बता रहा है कि उसके अमरूद कितने अच्छे, ताजे और मीठे हैं I यह व्यक्ति गाने में अमरुद के बारे में बता रहा है कि इसे नमक के साथ खाने पर ये और भी टेस्टी लगते हैंI वीडियो में इस शख्स की आवाज बुलंद है और वो जितन जल्द सारे शब्द बोल रहा है शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति इसकी तरह बोल पाए I
लोगों की नजरो में आया इसका यह गाना
लोगो को इसका गाना इतना भाया की इसके इस विडियो को काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा, रहा है I लेकिन आपको बता दे की इस ‘अमरूद वाले के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैI सोशल मीडिया पर लोगो के रिएक्शन्स को देखें सकते है, उनके इस विडियो को देखने के बाद कई लोगो ने काफी कमेंट किये है I आप भी उनके इस विडियो को यहा देख कर अपनी राय दर्ज कर सकते है।