काचा बादाम गाने पर आउट ऑफ कंट्रोल हुआ स्कूली बच्चा, देखे किस तरह से सड़क पर यूं मटकाने लगा कमर, वायरल विडियो I

Kacha Badam Viral Video

इंटरनेट पर रोजाना आपको एक से बढ़कर एक मनोरंजन से भरे हुए वीडियो देखने को मिल जाएगे I हालांकि कुछ लोग वायरल होने के लिए भी इस तरह के 10 को फॉलो करते हैं कुछ फ्रेंड ऐसे भी जिसमें लोग काजू बदाम गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और उसके ऊपर आपने तरह-तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) करते हुए नजर आ रहे हैं I

इस समय काचा बादाम गाना काफी वायरल हो रहा है I इस पर कई लोगों ने अपने काफी वीडियो भी सोशल मीडिया पर बना है, इस ट्रेंड को फॉलो करने में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं है I

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के सड़क पर स्कूल ड्रेस पहन कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं I स्कूल ड्रेस पहने हैं उनमें से एक स्टूडेंट सड़क पर डांस करने लग जाता है I

उसका डांस देखकर कोई भी समझ सकता है कि वह किस गाने पर डांस कर रहा है उसने जिस तरह से काचा बदाम गाने पर डांस किया हैI और उसने अपने कमर मटकाई है वह देखने लायक है वीडियो देखकर समझा जा सकता है, कि आजा बदाम सुनने के लिए स्कूली बच्चा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और कच्चे बदाम सॉन्ग पर किस तरह से नाचने लगा I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RVCJ Media (@rvcjinsta)

सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है I इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं I जिसे तरह से यह शेयर किया गया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह तो दूसरे लेवल का क्रेज है I इस वीडियो पर कहीं नजर ने अपने कमेंट भी किए हैं एक यूजर ने लिखा है कि लड़कियों से तो अच्छा ही कर रहा है I वहीं एक आयोजन इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसा लग रहा है भाई पास हो गया है I

अभी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं और अपने कमेंट इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से उसने अपना वीडियो बनाया है I

Back To Top
error: Please do hard work...