आप सब जानते है आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और इस ज़माने में कब कौन चमक जाये या फिर कब किसका वीडियो वायरल हो जाये पता ही नहीं चलता। बात करे रानू मंडल हों, डांस वाले डब्बू अंकल या फिर सहदेव डिरडो ये सारे रातो रात में एक वीडियो वायरल होने पर ही स्टार बन गए।
आज हम बताने जा रहे है की कुछ दिनों से एक ऐसा ही गाना बड़ा वायरल हो रहा है जिस पर लोग जमकर रील्स बना रहे है। यह गाना आपने भी सुना होगा “काचा बादाम”, जैसे ही गाना सामने आता है लोग ठुमके लगाने लगते है। इसी के साथ यह गाना गाने वाले सिंगर भुबन बादायकर भी जमकर फेमस हो रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बांग्ला भाषा में काचा बादाम यानि कच्ची मूंगफली होता है। आप सबने देखा होगा लोगो को आवाजे लगाकर अपना सामान बेचते हुए, पर बात करे भुबन बादायकर की तो वह अपनी मूंगफली बेचने के लिए और ग्राहकों को लुभाने के लिए गाना गाते है।
View this post on Instagram
उनका यह अंदाज लोगो को काफी पसंद आया और यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर फैल गया है। पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर ने खुद “काचा बादाम” गाना गाया, यह गाना बंगाल की जनजाती बाउल के लोकगीत के धुन पर आधारित है। खबरों के अनुसार भुबन के घर में उनकी पत्नी 2 बेटे और एक बेटी है।
सबसे खास बात यह है की भुबन पायल, मोबाइल जैसी टूटी फूटी चीजों के बदले मूंगफली बेचते है, वह रोज 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमाते हैं। पर जैसे ही उनका गाना वायरल हुआ उनकी बिक्री बढ़ गयी, आज पूरा देश इनकी आवाज को पहचानता है और इस गाने पर रील्स बना रहे है।