उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया मामला का स्वामी को लेकर एक कलयुगी बहू ने अपनी सास ननंद के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में ननंद और गुर्जर की सास को काफी चोट आई है मारपीट का लाइव वीडियो कुशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इंटरनेट पर वायरल होने वाली इस वीडियो में बहू ने अपनी ननद को पीट दिया है जानकारी के मुताबिक शिकायत के बावजूद भी थाना इंचार्ज ने कोई कार्यवाही नहीं की।
आरोपी के ससुर की मौत के बाद बाबू आए दिन नरेंद्र साथ के साथ मारपीट किया करती। बुजुर्गों पिता की मौत के बाद बुजुर्ग मां और उनकी बेटियां किराए के मकान में रहता गुजारा कर रही है। बन्ना देवी थाना इलाके में सराय हकीम में एक पुश्तैनी घर है जहां पहुंचने पर बहू ने इस वारदात को अंजाम दे।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बन्नादेवी थाना इलाके के सराय हकीम में रहने वाली राजकुमारी का यह कहना है कि उनके पति के 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनकी बहू जया की मारपीट से तंग आकर हम लोग किराए के मकान में रहने के मजबूर हो गए।
View this post on Instagram