कलयुगी बहू ने सास-ननद की जमकर की कुटाई, मारपीट का LIVE वीडियो आया सामने

Kaliyugi Daughter Viral Video

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया मामला का स्वामी को लेकर एक कलयुगी बहू ने अपनी सास ननंद के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में ननंद और गुर्जर की सास को काफी चोट आई है मारपीट का लाइव वीडियो कुशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इंटरनेट पर वायरल होने वाली इस वीडियो में बहू ने अपनी ननद को पीट दिया है जानकारी के मुताबिक शिकायत के बावजूद भी थाना इंचार्ज ने कोई कार्यवाही नहीं की।

आरोपी के ससुर की मौत के बाद बाबू आए दिन नरेंद्र साथ के साथ मारपीट किया करती। बुजुर्गों पिता की मौत के बाद बुजुर्ग मां और उनकी बेटियां किराए के मकान में रहता गुजारा कर रही है। बन्ना देवी थाना इलाके में सराय हकीम में एक पुश्तैनी घर है जहां पहुंचने पर बहू ने इस वारदात को अंजाम दे।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बन्नादेवी थाना इलाके के सराय हकीम में रहने वाली राजकुमारी का यह कहना है कि उनके पति के 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनकी बहू जया की मारपीट से तंग आकर हम लोग किराए के मकान में रहने के मजबूर हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

Back To Top
error: Please do hard work...