सोशल मीडिया के माध्यम से आज कई आम लोग भी काफी जल्दी फेमस हो जाते है। इसके पहले हमने देखा था की बाबा का ढाबा के बुजुर्ग बाबा का नाम काफी वायरल हुआ था, उसी तरह आज हम आपको कानपुर के एक बुजुर्ग चाट वाले का वीडियो बताने जा रहे है जिसने लोगो का आज दिल जीता है।
आपको बता दे की यह बाबा सिर्फ चाट नहीं बनाते, बल्कि अपनी मुस्कान से लोगों के दिन को भी बना देते हैं। इनकी मुस्कान काफी वाइरल हो रही है जो की सभी लोगो को काफी पसंद भी आ रही है। आपको बता दे की इनकी चाट बेहद अलग है जो लोगो को काफी पसंद आती है। इनकी चाट लजीज होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है। इसे खाने के लिए आपको चिंतन मनन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्या है इस चाट में खास
कानपुर वाले बाबा की चाट बहुत खास तरीके से बनाई जाती है। अभी तक हमने आलू, पापड़ी, दही, मटर वाली चाट बहुत खाई होंगी। लेकिन कानपुर के गोपीलाल दादा अपनी स्प्राउट्स चाट और प्यारी मुस्कान के लिए मशहूर है।
आपको बता दे की इन बाबा की चाट का विडियो इंस्टाग्राम “पेज यूट्यूब स्वाद ऑफिशियल” ने उनका वीडियो शेयर किया है जिसके बाद यह काफी वाइरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता वह चेहरे पर मुस्कान लिए हेल्थी चाट बना रहे हैं और लोग इनकी चाट को काफी पसंद भी कर रहे है।
View this post on Instagram
यह चाट की दुकान कानपुर में है और काफी मशहूर है। इसे बनाने के लिए वह एक दोने में काला चना, अंकुरित चना, मूंग दाल, मेथी के बीज, उबली मटर, भूनी मूंगफली, हरी मिर्च और चटनी का उपयोग करते है।