आप सब जानते है की कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कॉमेडी का किंग कहा जाता है। वह अपनी बातो से लोगो का खूब मनोरंजन करते है और इनका यह शो “द कपिल शर्मा शो” (Kapil Sharma Show) सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये शो अब तक कई शोज को टीआरपी के मामले में पीछे छोड़ चूका है। आपने भी देखा होगा इनके इस शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत कर चुके है।
अब इस शो में एक्ट्रेस सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) आने वाली है ये एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आया है। इस वीडियो में कपिल सोनाक्षी से मजाक करते नजर आये है पर उनका यह मजाक उन्ही पर भारी पड़ गया है। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोस शेयर करते रहते है।

अब कपिल ने अपने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा रहा है की सोनाक्षी अपने अपकमिंग सांग “मिल माहिया” पर डांस कर रही है। इतने में कपिल आता है और कहते है “मिलने आते है तो आपके पिता जी कहते है खामोश !” इतने में सोनाक्षी उन्हें घूर कर देखती है और कपिल के मुँह पर पंच मार देती है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कपिल ने लिखा “मेरा पहला रील”। आपको बता दे की उनके इस रील पर सोनाक्षी ने भी कमेंट किया है और लिखा है हाहाहा आपकी पहली रील कपिल का हिस्सा बन कर खुश हूँ। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब तक इस पर लाखो व्यूज हो चुके है। इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे है, ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है।