मिनी ड्रेस में पार्टी करती दिखीं कपूर सिस्टर्स, बेहद ग्लैमरस है जान्हवी, खुशी, शनाया कपूर का अंदाज

Kapoor Sisters in party viral image

बॉलीवुड की किड्स स्टार्स सोशल मीडिया पर हमेशा ही छायी रहती है। बात करे बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स की, तो यह सिस्टर्स जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की तो यह अपने ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर काफी छायी हुई रहती है।

कपूर सिस्टर्स ने पार्टी में मचाया तहलका

अभी इन तीनो की वायरल तस्वीरों में यह चमचमती हुई वन पीस ड्रेस में नज़र आ रही है। तीनो की इन तस्वीरों को ख़ुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया। ख़ुशी की शेयर तस्वीरों में तीनो बहन कैमरा के सामने पोज़ देती हुई नज़र आ रही है। दरअसल ख़ुशी का यह सेलिब्रेशन उनकी फिल्म आर्चीज की शूटिंग खत्म करने के बाद ऊटी से लौटन के बाद किया।

कपूर सिस्टर्स का हर कोई हुआ दीवाना

इस पार्टी की झलक और आउटफिट की तस्वीर शनाया कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमे वह सितारों से सजी बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आयी।

इस टिनी ड्रेस के साथ शनाया मेसी ओपन हेयर और सिल्वर हूप ईयररिंग्स को पहने पोज दे रही हैं। वहीं ग्लिटरी मेकअप के साथ ही पिंक लिपस्टिक पूरे लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

वही इस पार्टी में छोटी सी वाइन शेड की शिमरी ड्रेस में जान्हवी कपूर को भी देखा गया। ग्लिटरी मेकअप के साथ वेवी कर्ली बालों के साथ जान्हवी काफी ग्लेमरौस दिखाई दे रही है।

Back To Top
error: Please do hard work...