आज हम इस आर्टिकल में आपसे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) के बारे में बात करने जा रहे है, यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। टीजे अपनी सोलो फोटोज के साथ अपने पति और तीनो बच्चो के संग भी फोटोज शेयर करती रहती है। हम आपको बताने जा रहे है की पिछले दिनों टीजे ने स्विमसूट में फोटोज शेयर किये थे।
जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और इस ट्रॉल्लिंग पर टीजे ने अपना रियेक्ट दिया है। ट्रोलर्स का कहना है की स्विम सूट में उनका टमी फैट नजर आरहा है और जिस वजह से यूज़र्स ने उन्हें कहा है की वह शेप में नहीं है इस बात का जवाब देते हुए टीजे ने उसी स्विम सूट में अपनी तस्वीरें फिर से शेयर की और कहा की उन्हें ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।
टीजे ने अपनी पोस्ट में लिखा की कुछ दिन पहले मेने स्विम सूट में अपनी फोटोज शेयर की थी जिस पर लोगो ने कहा था की मेरा पेट शेप में नहीं है। आगे उन्होंने कहा ”लेकिन मैं ग्लोसी, टच्ड अप तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहती जिससे मेरी बॉडी अच्छी दिखें। ना ही मैं खुद को छिपाना चाहती हूं, मैं अपनी खुद की जर्नी में हू और मुझे वजन की भी कोई समस्या नहीं है।
आगे उन्होंने कहा की मेरे शरीर के कुछ हिस्से है जो मुझे परेशान करते है और मुझे फिट बॉडी चाहिए जिसके लिए में उस दिशा में काम भी करती हूँ लेकिन इसमें समय लगेगा क्योकि मेरे बच्चे भी है। उनका कहना है की वह लोगो को प्रभावित करने की नहीं बल्कि उनको प्रेरित करने की कोशिश करती है।