Video : हम रोजाना लोगों को काम करते हुए देखते हैं, जो कि अपने हुनर के साथ काम करने में माहिर होते हैं I कोई घर बनाने का काम करता है तो को पेंटिंग का काम करता है तो वेल्डिंग मशीन पर काम कर रहा है I इस तरह के आपको कोई कारीगर रोजाना देखने को मिलते हैं, जो अपने काम में काफी होशियार होते हैं और बेहतर तरीके से काम को करते है I
लेकिन कई कारीगर इस तरह के भी होते हैं, जिन्हें काम तो करना आता है, लेकिन कभी-कभी मैसेज कर देते हैं जिसके कारण हंसी के पात्र भी बन जाते हैं I आज के इस वीडियो में आपको कई लोग ऐसे दिखाई देंगे जो अपने काम के लिए हंसी के पात्र बने हुए हैं I
इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बिल्डिंग करने वाले शख्स ने अपने ही गर्दन को साथ में बिल्डिंग कर लिया जिसके बाद उसकी गर्दन निकालना मुश्किल हो गया I उसके बाद एक अन्य के लिए अपने आप देखते हैं, कि किस तरह से एक व्यक्ति हथोड़ा चलाते हुए हथोड़ी के साथ ही जमीन पर गिर जाता है I
एक क्लिप्स में देखेगे की कारीगर ने कमाल ही कर दिया है I उसने पूरी दीवार कोई दो और सीमेंट की मदद से बनाया लेकिन जब पूरी दीवार बनाने के बाद उसको सामने से देखा गया तो, पूरी तरीके से वह तिरछी दिखाई दे रही थी, इसके बाद दोबारा इस ईट की दीवार को तोड़ा गया है I
इसके साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ इंजीनियर सुनने रोड बनाने का काम लिया है I लेकिन उन्होंने इस तरह की रोड बनाई है, कि उस पर गाड़ी तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है I आप जब इस वीडियो क्लिप को देखेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी I इस तरह की कई ढेर सारी के साथ कुछ में दिखाई देंगी जो आपको हंसा हंसा के पागल कर देगी I