करवा चौथ पर पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवाना शख्स को पड़ा महंगा, बीच बाजार में पत्नी ने देखा और फिर…

GF BF Viral Video

गाजियाबाद में करवा चौथ के दिन एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराना महंगा पड़ गया। वह अपनी प्रेमिका को चीजें दिलवा रहा था। उसी दौरान उसकी पत्नी उसे मार्केट में अपनी प्रेमिका के साथ घूमते हुए देख लेती है। उसके बाद जो होता है वह पति के लिए काफी बुरा साबित होता है।

गाजियाबाद में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को मार्केट में शॉपिंग कराना भारी पड़ गया। करवा चौथ पर जहां पत्नियों, पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं वही अपने पति को किसी और लड़की के साथ मार्केट में देखकर पत्नी ने उसकी प्रेमिका की धुलाई कर डाली। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को अरेस्ट किया और प्रेमिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

5 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

Karwa Chauth Viral Video

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि गाजियाबाद की सिहानी चुंगी इलाके के कौशल नगर निवासी एक महिला की शादी 2017 में बिहार सेक्टर– 12 निवासी युवक से हुई थी. कुछ समय बाद दंपत्ति में विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई और वही अपने परिवार के साथ रहने लगी। पत्नी के अनुसार वह अपने बच्चों के साथ पिछले 3 साल से मायके में रह रही है और अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के प्रति के आरोप में केस भी दर्ज किया हुआ है।

शख्स को प्रेमिका को शॉपिंग करवाते रंगे हाथों पकड़ा

पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को जब वह अपनी मां के साथ मार्केट शॉपिंग करने गई थी। उसी दौरान उसने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करवाते हुए देखा ।इस नजारे को देखकर पत्नी काफी गुस्सा हुई और शोर मचाती हुई उस महिला के पास पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद अपनी मां और बहनों के साथ मिलकर उसने पति और उसकी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई की।

पुलिस ने की पति के खिलाफ करवाई

इस पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर जेल भेज दिया और उसकी गर्लफ्रेंड को चेतावनी देकर छोड़ दिया। करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करा रहे पति की पत्नी के हाथों पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है।

पति की पिटाई पर लोगों ने लिए यू मजे

सोशल मीडिया यूजर ने भी मजे लेते हुए कहा की यह सभी पतियों के लिए एक चेतावनी है की वह गर्लफ्रेंड को करवा चौथ के एक दिन पहले ही शॉपिंग करवा दे या फिर बाद में। करवा चौथ वाले दिन वे घर से न निकलें और उस पूरे दिन को केवल पत्नी के लिए रिजर्व रखें। एक अन्य यूजर ने कहा कि प्रेमिका को शॉपिंग कराने से पहले पति को पत्नी की लोकेशन की जानकारी ले लेनी चाहिए थी. बिना प्लानिंग किए गर्लफ्रेंड से मिलोगे तो ऐसा ही देखना पड़ेगा।

Back To Top
error: Please do hard work...