बॉलीवुड और टेलीविजन में आपको कई जाने माने चेहरे देखने को मिलेगे जो पहले की तुलना में अब काफी बड़े हो गये है I इन्होंने बचपन से ही अपने अभिनय की शुरुआत की है और अपने माशूमियत और बेहतरीन अभिनय और किरदार निभा कर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। लेकिन उसके बाद यह जब चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े हो जाते है, तो इन्हें आपको पहचान पाना भी मुश्किल होता है I
आज हम आपको एक ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन जगत में छह साल से ही की थी और आज यह काफी बड़ी हो गयी है I छह साल की उम्र से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली कोई और नहीं श्रिया शर्मा है गस
इन्हें हम सभी ने कसौटी ज़िंदगी की धारावाहिक में स्नेहा बजाज के रूप में देखा गया था और आज वो काफी बड़ी हो गई है, जिसे पहचान पाना मुश्किल है I इन दिनों इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है I श्रिया शर्मा बतौर स्नेहा बजाज के रूप में ‘कसौटी ज़िंदगी की ‘ धारावाहिक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भूमिका निभाई थी ।
2011 में श्रिया को मिला नेशनल अवॉर्ड्
श्रिया शर्मा को अपने बेहतरीन एक्टिंग के चलते नेशनल अवॉर्ड् से भी सम्मानित किया जा चूका है I श्रिया शर्मा के किरदार को सब काफी पसंद करते थे और इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वही रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ “थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक” में भी एक बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थी । इसके बाद इन्हें कई जगहों पर देखा गया है, इन्हे बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था।
आज एक्श्रिटिंग छोड़ वकील के तौर पर कर रही काम
श्रिया शर्मा के निजी जिंदगी की बात करे तो इस समय अभिनेत्री ,मॉडल और एक वकील भी है।इन्होंने तेलगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।आपको बता दे की यह हिमांचल प्रदेश के पालमपुर शहर की रहने वाली है और उनके पिता पेशे से एक इंजीनियर है और मां एक आहार विशेषज्ञ है।
हमने आपके सामने इनकी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमे आप उन्हें देख सकते है, की किस तरह से श्रिया शर्मा अब बड़ी हो गयी है और काफी सुंदर भी दिखाई दे रही है, इनकी तुलना करीना कपूर से भी की गयी है