सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का सामना अनगिनत फैन से होते रहता है और वहां जो भी कंटेस्टेंट आते हैं, वे अमिताभ बच्चन के गुणगान ही गाते रहते हैं। लेकिन इस बार बिल्कुल उल्टा हुआ, कौन बनेगा करोड़पति 12 के सेट पर पहली बार एक ऐसी कंटेस्टेंट आई, जो बिग बी को पसंद नहीं करती है। जी हां! आपने बिल्कुल सुना मंगलवार को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति 12 के एपिसोड में रेखा रानी नाम की एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती है।
क्या था पूरा मामला
जब अमिताभ बच्चन ने अपनी कंटेस्टेंट से उन्हें नापसंद करने का कारण जानना चाहा तो रेखा ने बताया कि, वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है और बिग बी ने शाहरुख खान के साथ जिन फिल्मों में काम किया है, उनमें वह शाहरुख के प्रति काफी रूड दिखाई दिए हैं। जैसे की “कभी खुशी कभी गम” में उन्होंने शाहरुख खान को अपने घर से बाहर निकाल दिया था। तो वहीं “मोहब्बतें” में भी वह शाहरुख खान के खिलाफ खड़े रहे थे।
मांगनी पड़ी बिग बी को माफी
27 साल की रेखा रानी दिल्ली की रहने वाली है। इनकी बातें सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन काफी चौक गए। उन्होंने रेखा से कहा कि उनका कोई कसूर नहीं है, फिल्मों में उन्हें जैसा करने को कहा गया था उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। मगर रेखा इस बात पर बिल्कुल भी नहीं मानी, जिसके बाद बिग बी को रेखा रानी से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने उन्हें सॉरी कहा और साथ ही उन्होंने रेखा रानी से यह भी कहा, कि वह शाहरुख खान से भी माफी मांग लेंगे।
पिछले दिनों 20 साल हो गए मोहब्बतें के
पिछले हफ्ते ही, एक्टर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की मोहब्बतें ने अपने पूरे 20 साल पूरे कर लिए है। उसी दौरान ट्विटर पर एक चैट सेशन के दौरान जब किसी फैन ने शाहरुख खान से इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी एक्सपीरियंस के बारे में पूछा, तो शाहरुख खान ने उसका जवाब देते हुए कहा, कि मुझे अमिताभ बच्चन के साथ किया गया पहला सीन आज तक याद है। जिसे शूट करने के बाद मुझे यह एहसास हुआ, कि मैं उनसे वाकई में कितना छोटा हूं।
अब्राहम बिग बी को अपना दादा मानता है
कुछ सालों पहले अमिताभ बच्चन शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अब्राहम के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था, कि शाहरुख खान के छोटे बेटे अब्राहम को पूरा यकीन है, कि मैं शाहरुख खान का पिता और उनका दादा हूं। साथ ही अब्राहम इस बात से काफी हैरान है, कि मैं शाहरुख खान के घर उनके साथ क्यों नहीं रहता हूं।