इस वर्ष KBC का शो दोबारा शुरू हो गया है। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे है, जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह केबीसी का 13वा सीजन है। शो में अबतक कई कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुके हैं और कई करते जा रहे हैं। अब तक कई कंटेस्टेंट बिग बी के सवालों का सही उत्तर देकर लाखों रुपए जीतकर ले जा चुका हैं। वही एक कन्टेस्टें है जो की अपने जियोग्राफी के सवाल का उत्तर नहीं दे पाने के कारण पैसे हार गए है।

KBC के एक कंटेस्टेंट देशबंधु पांडे ने हाल ही में शो में हिस्सा लिया। उनसे जियोग्राफी से जुड़े 6 लाख, 40 हजार के इस सवाल का उत्तर नहीं दे सके देशबंधु पांडे, यह सवाल इतना कठिन नहीं था लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे पाते थे। आपको बता दे की केबीसी कंटेस्टेंट देशबंधु पांडे पटना के रहने वाले हैं। वह पिछले 13 सालों से कोटा में रह रहे हैं और इंडियन रेलवेज के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।
उनके द्वारा बताया गया की उनकी शादी बहुत कम उम्र में ही कर दी गई थी। शो में वह अपनी धर्मपत्नी के साथ पुहंचे थे। अपनी पर्सनल लाइफ की बातें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि शादी की 25वीं सालगिरह में उन्होंने अपनी पत्नी को नया घर गिफ्ट किया था।
KBC में खेल खेलने के दौरान बिग बी के सभी सवालों के जवाब देते हुए 3 लाख, 20 हजार रुपये जीते। उसके बाद उनसे एक और सवाल किया गया। लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इस सवाल की राशि 6 लाख, 40 हजार रुपये थी। वह इसका सही जवाब नहीं दे पाए। इसी वजह से देशबंधु को शो से बाहर होनो पड़ा। उन्होंने जल्दबाजी की वजह से कोई लाइफ लाइन का यूज भी नहीं किआ।
ये था वो 6 लाख, 40 हजार रुपए का प्रश्न
सवाल- इनमें से कौन सा देश पूरी तरह से यूरोप में स्थित है?
- A. रूस
- B. यूक्रेन
- C. कजाकिस्तान
- D. टर्की
सही जवाब – यूक्रेन