आप भी यह बात अच्छे से जानते है की अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड शो “कौन बनेगा करोड़पति” में जो कंटेस्टेंट आते है वह अपने ज्ञान का परिचय दे करोडो की रकम जीत लेते है यहाँ सभी को बराबर मौका मिलता है और शो में एक से बढ़कर एक जानकर लोग शामिल होते है। पर आज हम आपको कोई ज्ञानी के बारे में नहीं बताने जा रहे है।
एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसकी बेवकूफी को आज भी लोग याद करते है। हम आपको बताने जा रहे है की KBC के एक सीजन में एक नूपुर नाम की कंटेस्टेंट आयी थी जो महज सिर्फ 10 हजार रूपये के सवाल पर अटक गयी थी हैरानी की बात यह है की यह सवाल इतना आसन था फिर भी वह इस सवाल में बुरी तरह से कंफ्यूज हो गयी।
इस शो में आयी इस कंटेस्टेंट का वीडियो आज भी यूट्यूब पर वायरल होता रहता है और उन्हें KBC पर आयी सबसे डम्ब यानि बेवकूफ कंटेस्टेंट का ख़िताब दिया गया। चलिए अब हम आपको बताते है की आखिर अमिताभ जी ने नूपुर से सवाल क्या पूछा था। 10 हजार रुपयों के लिए उनसे पूछा गया सवाल था इनमें से कौन सा एक वेब ब्राउजर नहीं है? नूपुर को चार विकल्प दिए गए थे- a. फायरफॉक्स, b. ओपेरा, c. फेसबुक, d. क्रोम।
अब इस सवाल का जवाब तो कोई बच्चा भी आसानी से दे देगा। जाहिर सी बात है इसका जवाब फेसबुक है पर नूपुर इस सवाल का जवाब नहीं दे पायी। वह सवाल में कंफ्यूज हो गयी और उन्होंने दूसरे ही सवाल में लाइफलाइन ले ली। उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और उसके बाद उन्हें पता चला की फेसबुक के वेब ब्राउज़र नहीं है बल्कि एक नेटवर्किंग साइट है।