वैसे तो अक्सर एक माता पिता अपने बच्चे को खुद ही सँभालते है खुद ही उसकी परवरिश करते है पर अक्सर बहार देशो में लोग काम में व्यस्त होने के कारण अपने बच्चो की देखभाल के लिए दाई रख लेते है और यह दाई घर में ही रह कर बच्चो की देखभाल करती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की ऐसे ही अमेरिका में जब एक महिला करोड़पति घर में आया बनकर गयी तो बहुत ही खुश हुई।
पर एक दिन उसकी इस खुशी में ग्रहण लग गया जब उसे पता चला की उसके कमरे में एक ख़ुफ़िया कैमरा (Hidden Camera) है। जब उसने कैमरा के मेमोरी कार्ड को चेक किया तो उसके पैरो तले जमीन खसक गयी। यह कोलंबिया की रहने वाली 25 साल की केली अंद्रादे (Kelly Andrade) की बात है वह होम केयर के क्षेत्र में नौकरी करना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली और उनकी किस्मत चमकी और उनकी जॉब एक करोड़पति शख्स एस्पोसीतो के घर में लगी।

एस्पोसीतो और उनकी पत्नी डेनियल के 4 बच्चे थे, उनका घर पांच करोड़ से भी ज्यादा का था। केली उनके वहां नौकरी से बहुत खुश थी। केली उनके बच्चो को दिन भर पालती थी और रात में वही सोती थी। एक रात केली को सीलिंग पर लगे स्मोक डिडेक्टर पर कुछ डाउट हुआ तो उसने जाँच की तो उसके अंदर छोटा सा कैमरा मिला जिसमे मेमोरी कार्ड था।
जब केली ने वह चेक किया तो वह हैरान रह गयी, उस मेमोरी कार्ड में उसके 100 से भी ज्यादा न्यू-ड वीडियोस थे। यह वीडियोस उसके कपड़े उतारने या पहनने के पहले के थे। जैसे ही केली ने कैमरा निकाला एस्पोसीतो को पता चल गया और वह केली का दरवाजा जोर जोर से बजाने लगा। जिससे केली डर गयी और उसने सोने का नाटक किया।
केली को लगा की उसके पास हथियार भी हो सकता है इसलिए उसने वहां से भागना ही सही समझा और अपने कमरे की खिड़की से भाग गयी। अब केली ने एस्पोसीतो और उसकी पत्नी पर केस कर दिया पर एस्पोसीतो को बेल मिल गई है क्योंकि कोर्ट में उसके वकील ने ये साबित कर दिया कि कमरे में बच्चों की सुरक्षा के चलते उनपर नजर रखने के लिए ही कैमरा लगाया गया था। पर केली अपने साथ हुए शोषण का बदला लेगी।