अचानक जंगली हाथियों ने शख्स को दौड़ाया, जान बचाने के लिए किया ऐसा काम; सोच में पड़े लोग

Wild Elephant News

वीडियो में एक शख्स ने जंगली हाथी से बचने के लिए दौड़ लगाई। लेकिन जब उससे आगे दौड़ नहीं लगी तो उसने लंबे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ने के बारे में सोचा और फिर उस पर चढ़ गया।

केरल की यह घटना जहां साजी नाम के एक युवक ने खेत में काम करते हुए खुद को अचानक जंगली हाथियों के झुंड में पाया। इसलिए खुद को जंगली हाथी से बचाने के लिए युवक पेड़ पर चढ़ गया। काफी सारे हाथियों को अपनी ओर दौड़ते हुए युवक ने बचने के लिए भागने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे लगा कि वह आगे नहीं जा सकता इसलिए वह पेड़ पर चढ़ गया।

हाथियों ने शख्स को ऐसे घेरा

Kerala Wild Elephant News

हाथियों ने पेड़ को घेर लिया परंतु साजी उस पेड़ पर बैठा रहा। एक वक्त पर जब साजी की ऊर्जा खत्म होने लगी तब मदद के लिए उसने आवाज लगाई तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकजुट हो गए। करीब 90 मिनट के बाद स्थानीय लोग जंगली हाथियों को भगाने में सफल रहे। जैसे ही हाथियों का झुंड चला गया, साजी वहा रहने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए नीचे आ गया।

पेड़ पर चढ़ गया शख्स

इस घटना के बारे में साजी ने बताया कि ’मैं अपने खेत पर काम कर रहा था और हाथियों को अपनी ओर आते देखकर चौंक गया. मैं दौड़ा और फिर पेड़ पर चढ़ने का फैसला किया। मैं अपनी सारी ऊर्जा के साथ मदद के लिए चिल्लाया, बाद में सबने आकर मुझे बचा लिया। इस बीच, चिन्नाकनाल के स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों के खतरे के खिलाफ वन विभाग से निगरानी की मांग की।

Back To Top
error: Please do hard work...