KGF 2 Review: रॉकी भाई ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर, संजय दत्त ने फिल्म में डाली जान

KGF 2 Movie Review

KGF 2 Movie Review: जिस मूवी का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था, उस मूवी को रिलीज कर दिया गया है I आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 को लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद केजीएफ: चैप्टर 2 आने वाला था, जो कि गुरवार को रिलीज कर दिया गया है I केजीएफ: चैप्टर 2 दर्शकों को काफी पसंद भी आया है I

आपको बता दें कि यह सिस्टर केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) अब हिंदी तमिल तेलुगू और मलयालम भाषाओं में लगभग 70 देशों में एक साथ रिलीज की गई है I 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर भेजे थे मूवी को देखा जा सकता है I जिसका रिस्पांस काफी शानदार रहा है इस फिल्म को गुरुवार को रिलीज किया गया है I और कुछ ही घंटों बाद लोगों की पहली पसंद बन गई है I

दर्शको का रिव्यु

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का दर्शक को में क्रेज देखने को बन रहा है और सभी सिनेमा घर हाउसफुल जा रहे हैं I इस मूवी को काफी अच्छा प्रोत्साहन मिला है I इसको पहली मूवी की तरह ही जबरदस्त बताया जा रहा है I इसके साथ ही आप इसके कहीं वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हुए भी देख सकते हैं, जहां पर केजीएफ 3 (KGF 3) आने की बात भी कही जा रही है I आपको बता दें कि इस मूवी का चैप्टर 3 भी आ सकता है I क्योंकि उन्होंने जिस तरह से केजीएफ: चैप्टर 2में क्लाइमैक्स दिखाया है ,उससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि निर्देशक इसका अगला भाग भी जल्द लाने वाले हैं I

KGF Chapter 2 Movie Review (2)

रॉकी भाई के क्किरदार को किया गया सबसे ज्यादा पसंद

मूवी को देखकर, ऐसा लगता है कि रॉकी भाई का धीमा होने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि कई अनुयायी केजीएफ: अध्याय 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन का पहला दिन समाप्त होने के बाद इसकी ख़ुशी लोगो ने सोशल मीडिया पर काफी जाहिर की है I

लोग ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए दौड़ पड़े हैं I रॉकी भाई के किरदार को सबसे ज्यादा पसनद किया जा रहा है, जिसमे यश मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है I फिल्म कैसी है उनकी सभी अपेक्षाओं को पार कर गया है। हालांकि, एक आइटम जिसने लोगों की रुचि को बढ़ाया है, वह है ट्वीट्स की एक श्रृंखला जो यह संकेत देती है कि केजीएफ 3 के निर्माता इस पर काम कर रहे हैं।

KGF 2 मूवी रिव्यु 

कलाकारयश , श्रीनिधि शेट्टी , रवीना टंडन , संजय दत्त , प्रकाश राज , अर्चना जोइस और राव रमेश

लेखकप्रशांत नील

निर्देशकप्रशांत नील

निर्माताविजय किरगंदूर

वितरकएक्सेल एंटरटेनमेंट और ए ए फिल्म्स

रिलीज डेट14 अप्रैल 2022

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की कहानी

केजीएफ चैप्टर की 2 की कहानी उसकी पिछली फिल्म के क्लाइमेक्स से शुरू होती है I जिसमें कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्जे की कहानी को बताया गया है I जिसमें मुंबई से निकला रॉकी अब दुनिया पर राज करना चाहता है I इसे प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रतीक्षा कक्ष में अपना परिचय देश के सीईओ के रूप में देता है I जिसमें वह सोने के अवैध कारोबार कि देश-विदेश से खड़िया जोड़ते हुए इसमें भित्ति व्यवस्थाओं की कमजोर कड़ी को दर्शाता है I

फिल्म की कहानी में काफी जबरदस्त सीन देखे गए हैं, इस फिल्म की खास बात यह है, कि इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन को भी शामिल किया गया है I संजय दत्त को इसमें उनके दुश्मन की भूमिका में दिखाया गया है, जो कि उनके खून के कैसे होते हैं I वही यश के सामने अपनी मां को दिया हुआ वादा पूरा करने का दबाव होता है I जिसके लिए वह कई तरह के प्रयास करता है और फिल्म में सफलता प्राप्त करना चाहता है I इसी बीच में उनकी प्रेम कहानी को भी दिखाया गया है, पूरी फिल्म एक्शन और रोमांच से भरी हुई है, जिसको देखना काफी बेहतर है I दर्शकों को फिल्म में देखना है, कि क्या रॉकी अपने दुश्मनों को टक्कर दे पाएगा और क्या हुआ अपनी मां से किया हुआ वादा निभा पायेंगे अपने प्यार के साथ इंसाफ कर पाएंगे इन सवालों के केजीएफ 2 फिल्म रिलीज हुई है I

अंतिम राय

केजीएफ 2 (KGF 2) फिल्म को लेकर सभी दर्शको की यही राय है, की यदि आपने इसका पहला पार्ट देखा है, तो आपको इसका दूसरा पार्ट एक बार जरुर देखना चाहिए I यह फिल्म लोगो को काफी पसंद आ रही है, जिसको देखने के बाद आप भी निराश नही होंगे I

Back To Top
error: Please do hard work...