क्या आपने कभी बेरोजगारी का कारण किसी की खूबसूरती को समझा है। हम सभी जानते है कि नौकरी नहीं मिलने के कई के कई कारण हो सकते है, लेकन खूबसूरत होना इसका कारण बन जाए तो यह सबसे अजीब लगेगा आपको। आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है एक मॉडल ने अपनी बेरोजगारी की ऐसी अनोखी वजह बताई कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए है। इनका कहना है कि उसे खूबसूरती और हॉटनेस की वजह से उन्हें सामान्य नौकरी भी नहीं मिल पा रही है। यह मॉडल अमेरिका की है, जिन्होंने नौकरी न मिलने का कारण बेहद ही अजीब है।

एमी कुप्स नाम की ये मॉडल स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करती थीं, लेकिन जब उनके पैरेंट्स को पता चला कि वह एक OnlyFans अकाउंट चलाती हैं, तो उन्हें ये जॉब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद Amy Kupps का कहना है कि उसके लिए अब एक सामान्य नौकरी ढूंढना मुश्किल हो गया है। क्योंकि उसके शानदार लुक की वजह से इंटरव्यू में दिक्कत आती है।
खूबसूरती बन रही है नौकरी में रूकावट
मॉडल एमी आज 35 साल की है, उनका कहना है कि जरुरत से ज्यादा स्टनिंग होना हमेशा मेरे लिए एक प्रॉब्लम रही है। मुझे लगता है, ऐसा होना जिससे की लोग डरने लगते है। वह लोग डरते है जो मेरा इंटरव्यू लेते हैं। एमी के मुताबिक, “टीचिंग से पहले मैं एक स्टोर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई, तो मैनेजर के ऑफिस में गई तो वह मेरे चेस्ट और चेहरे को घूरता रहा। उसे पसीना आ रहा था, वो कांप रहा था।”
उसके बाद वह वहा से चला गया और उसने थोड़ी देर बाद लौटकर मेरी तारीफ करते हुए मुझे जॉब देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया की पिछले कुछ समय से वो जहां भी इंटरव्यू के लिए गईं, वहां लोग उन्हें सिर्फ घूरते रहते थे। उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के कारण मर्द उन्हें देखकर नर्वस हो जाते हैं, शायद इसलिए उन्हें एक सामान्य नौकरी नहीं मिल पा रही है।