सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर कियारा ने प्यार का किया इजहार! पोस्ट शेयर कर लिखा- डियरेस्ट वन

kiara express love towards siddharth malhotra on his birthday

आज हम आपसे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल 16 जनवरी को उन्होंने अपना 37 वा जन्मदिन मनाया है। इसी के चलते सिद्धार्थ को उनके फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये दी है, आपको बता दे की सिद्धार्थ का 37 वा जन्मदिन बाकि जन्मदिन से खास रहा।

क्योकि इस बार सिद्धार्थ को उनके जन्मदिन पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने भी विश किया। आपको बता दे की कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसमे वह सिद्धार्थ की गोद में बैठी नजर आरही है।

इन दोनों की प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मेरे सबसे खास को जन्मदिन मुबारक हो’। इसी के साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है और साथ ही इस पोस्ट में एक्टर को भी टैग किया है। वैसे दोनों अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की पर कई बार दोनों साथ में स्पॉट किये जाते है। नए साल के मौके पर भी दोनों को एयरपोर्ट में साथ में स्पोर्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...