सोशल मीडिया पर आप रोजाना कई तरह के मजेदार वीडियो देखते हैं I जिसमें कुछ लड़कों के होते ही तो कुछ लड़कियों के डांस वीडियो होते हैं, जो कि काफी पॉपुलर होते हैं लेकिन डांस के मामले में बच्चे भी किसी से कम नहीं होते हैं I जो बच्चे डांस करने उतरते हैं तो सभी का ध्यान आकर्षित कर लेते हैंI
उसी तरह का एक वीडियो सेंड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं, कि किस तरह से इस लड़के ने डांस किया है I
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक छोटा सा बच्चा जो कि 5 साल का गरीब होगा उसने ढोल की थाप पर भांगड़ा डांस करते हुए देखा जा सकता है I उसका डांस इतना खूबसूरत है और इसकी परफॉर्मेंस इतनी बेहतर है, कि सभी लोगों का इसने दिल जीत लिया है I इसमें आप देख सकते हैं कि छोटा बच्चा किस तरह से रोड पर खड़े होकर यहां पर कई लोग आसपास खड़े हुए हैं और बीच में ढोल पर डांस करते हुए देखा जा सकता है I उसका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस डांस को काफी लोगों ने पसंद भी किया है I
इस वीडियो को अभी फेसबुक पर Munna R D नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है I जिसके बाद इसको कहीं लोगों द्वारा देखा गया है और इस बच्चे की डांस की तारीख की गई है I एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, कि इस तरह का डांस तो पूरी बढ़ा भी नहीं कर सकता है उसके स्टेप्स देख कर लग रहा है, कि यह कोई प्रोफेशनल डांसर कि तरह डांस कर रहा है I आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं और अपने कमेंट इस बच्चे के लिए कर सकते हैं I