भरी गर्मी में कांच के ग्लास से पानी पीता दिखा जहरीला किंग कोबरा, Video देखने के बाद लोगो को नही हुआ यकींन, देखे I

King Cobra Drinks water viral video

सोशल मीडिया पर अक्सर किंग कोबरा के वीडियो वायरल होते रहते हैं I जिसमें किंग कोबरा किसी जंगल में तो कई बार किसी के घर में दिखाई देता है I लेकिन इस बार किंग कोबरा का एक अलग ही वीडियो वायरल (King Cobra Drinks water viral video) हो रहा है I जिसमें किंग कोबरा कहां से गिलास से पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है या वीडियो इस समय काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है और लोगों को काफी आश्चर्य में भी डाल रहा है I

हम सभी जानते हैं, कि कोबरा सांप एक जहरीले प्रजाति होती है जो कि खासतौर पर दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है I किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि यदि किसी को ढक ले तो उसकी जान बचना मुश्किल होता है I किंग कोबरा प्रजाति सबसे लंबा सांप होता है और आम तौर पर भारत में ही पाया जाता है I

इस समय एक वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है I जिसमें एक बंदर और कुछ बदल को को तरबूज मानते हुए दिखाया गया था I उसके जवाब में उन्होंने एक शख्स का जहरीले सांप को दूध पिलाने का वीडियो शेयर किया था I इसके बाद उसमें वीडियो को काफी वायरल किया गया और यह लोगों को काफी पसंद भी आया है I

इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि किंग कोबरा कांच के गिलास से पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है I ग्लास को एक शख्स ने अपने हाथों से पकड़ रखा है और भाई शाम को दूध पिला रहा है I

हालांकि आपको बता दें कि यह पोस्ट काफी पुरानी है पिछले साल अगस्त से की है जिसमें उन्होंने इसका जवाब दिया था I लेकिन फिर से यह वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है और बहुत कम लोग वास्तव में क्या से कोबरा सांप को देख पानी पिलाते होंगे I

हालांकि हर जानवर के लिए गर्मी के दौरान खुद को ठंडा रखने के लिए पानी पीना स्वभाविक लेकिन इसे वीडियो में इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है I जिसमें अविश्वसनीय रूप से जिस तरह से यह शख्स कोबरा सांप को पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहा है काफी हैरान करने वाला है I

कोबरा सांप सबसे अधिक लंबाई वाले सांप होते हैं जो कि 3 से लेकर 5 मीटर तक की लंबाई के हो सकते हैं कि त्वचा का रंग निवास स्थान के अनुसार बदलता रहता है I ज्यादातर अपनी तरह के सांप को सहित अन्य सांपों को खाते हैं I

इस समय सांप को पानी पिलाने वाले इस शख्स का वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है I और ऐसा करने के लिए लोगों ने कहा है कि इसके लिए काफी साहस की भी जरूरत होती है I इसके साथ ही इसमें दयालुता की भी काफी जरूरत है I आप भी इसको यहा पर देख सकते है और अपनी राय इसमे दे सकते है I

Back To Top
error: Please do hard work...