खरतनाक किंग कोबरा के साथ बारात में डांस करना पड़ा भारी, दुल्हे समेत 5 लोगो पर की यह कार्यवाही, देखे Viral Video

Real Nagin Dance viral video

आपने अभी तक सांप के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन, इस समय में जो वीडियो वायरल हो रहा है I वह काफी खतरनाक है I यह एक किंग कोबरा सांप का है, जो कि ओडिशा से वायरल हो रहा है इसमें भारत में नागिन डांस तो लोग बहुत कर रहे हैं I लेकिन उसमें एक जिंदा कोबरा सांप के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कार्यवाही की है I

आपने अभी तक की शादियों में नागिन डांस करते हुए लोगों को देखा हुआ है I लेकिन जिंदा कोबरा सांप को सांप ने सांप के साथ लोगों को डांस करते हुए नहीं देखा होगा I उड़ीसा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I

आपको बता दें कि बुधवार रात को करेंगे शहर में बाराती सपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे थे I जिसका ढक्कन खुला और उसमें से खतरनाक सांप निकला उन्होंने इसे किराए पर लिया था I इससे वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच काफी दहशत फैल गई I लोगो ने वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसको पुलिस ने छुड़वाया I

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग किया जा रहा है इसके खिलाफ उन्होंने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और उन पर पूछताछ की जा रही है I उनके खिलाफ वन्य संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्यवाही भी की जाएगी I अधिकारी द्वारा बताया गया कि वीडियो में दिख रहा सांप की आवाज में बजरे संगीत की वजह से डरा हुआ है I

उन्होंने कहा संभवत सवेरे नको करें कि शहर के साथ भी निकाल दिए होंगे जो कि अवैध है लेकिन इस तरह के कार्य करना और भारत में इस तरह से सांप को शामिल करना अपराध है I ऐसा करने के लिए उन्होंने दूल्हे दुल्हन उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है I

संभवत इस तरह का देश का यह पहला मामला है जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है I आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है I आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते हैं और अपने कमेंट इसमे दे सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...