आप सबने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया तो देखी ही होगी यह साल 2003 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनके साथ बतौर एकट्रेस प्रीति जिंटा थी। आप तो जानते ही है यह फिल्म एलियन “जादू” पर बनी हुई थी और साथ ही फिल्म बच्चे से लेकर बड़ो तक का ध्यान रखकर बनाई गयी थी।
इस फिल्म को लोगो का बहुत प्यार मिला, इस फिल्म में एक टीना नाम की लड़की थी जिसका किरदार लोगो को बहुत पसंद आया था। आज हम आपको बताने जा रहे है की अब वह बड़ी हो चुकी है और साउथ फिल्मो की जानी मानी एक्ट्रेस हो गयी है यह छोटी टीना और कोई नहीं Hansika Motwani है जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुवात की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 9 अगस्त 1991 में हंसिका मोटवानी का जन्म हुआ था और इन्होने सीरियल शकलाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया था। यहाँ तक की 15 साल की उम्र में हंसिका ने तेलगु फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था और जिसके बाद वह हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में दिखाई दी थी।
जिसके बाद से उन्हें काफी पब्लिसिटी मिली, साल 2007 में उनकी फिल्म देसामुदुरु आई। जिसके बाद तेलुगु फिल्म कांतरी जो कि 2008 में आई थी और मस्का जो कि 2009 में आई थी ।