आज हम आपको एक विज्ञापन के बारे में बताने जा रहे है, दरअसल दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने इस विज्ञापन में महिलाओं को गाय के रूप में दिखाया है। अगर हम बात करे विज्ञापन के बारे में तो वह सब सोच समझकर बनाना चाहिए। किसी भी विज्ञापन को बनाने से पहले यह ध्यान रखे की वह किसी खास वर्ग या धर्म के साथ-साथ किसी लिंग के प्रति असवेंदनशील रवैया ना दिखाता हो।
आज हम एक ऐसे ही विज्ञापन के बारे में आपको बताने जा रहे है जिससे बवाल मच गया है जब वह लोगो के सामने आया तो लोगो ने उसके लिए अपनी राय राखी और उन्होंने उस पर एतराज दिखाया। जिसके बाद कंपनी को इस विज्ञापन के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी और उसे हटाना पड़ा।
여성을 젖소로 비유한 서울우유 광고 논란
8일 오후 영상 비공개 전환https://t.co/Pnb2F0CB3g pic.twitter.com/NKKMjNOWFR— 여성신문 (@wnewskr) December 8, 2021
इस विज्ञापन में महिला को गाय के रूप में दिखाया गया है। इस विज्ञापन में देखा जा रहा है की एक शख्स जंगल में वीडियो शूट कर रहा है और उसे अचानक महिला दिख जाती है वह एक खुले घास के मैदान में होती है, कोई पानी पी रही होती है, तो कोई स्ट्रेचिंग कर रही होती है और आखिर में वह अचानक से गाय में तब्दील हो जाती है।
इस वीडियो के मामले में कंपनी का कहना है की वह वीडियो को हटा चुके है फिर भी उसे अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है और अब वीडियो वायरल होने के बाद से ही दुनियाभर में लैंगिक संवेदनशीलता को लेकर बहस छिड़ गयी है लोगी को सिर्फ इस बात से आपत्ति नहीं है की महिलाओं को गाय के रूप में दिखाया बल्कि इस बात से है की महिलाओं की छुपकर फोटोज भी नहीं खींचना चाहिए।