इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसकी कई लोग इस समय दीवाने हो गए हैं आखिर कौन है प्रदीप मेहरा और इसका क्या सपना है जिसके कारण लोग इसे जितना पसंद कर रहे हैं उसके वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं आइए जानते हैं प्रदीप मेरा के बारे में
आपको बता दें कि प्रीति मेरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का 19 वर्षीय लड़का है कि समय ट्विटर पर उसने अपने वीडियो के द्वारा सनसनी मचा रखी है नोएडा सेक्टर 16 के मैकडॉनल्ड्स में काम करता है साथ ही भारतीय सेना में भर्ती होने का उसका सपना इसके लिए हुआ रोजाना 10 किलोमीटर की रनिंग करता है लेकिन एक 26 मार्च को कुछ ऐसा हुआ कि उसका ट्विटर पर हीरो बना दिया
दर्शन पूर्व पत्रकारों की राधा विनोद कबाड़ी 19 मार्च की रात को 12:00 बजे से सड़क पर दौड़ते हुए देखा था उसके बाद उसने उन्होंने इस को लिफ्ट देने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया I और उसने उन्हें बताया की उसका नाम प्रदीप मेहरा है। वह उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है और उसकी उम्र 19 साल है। वह नोएडा सेक्टर 16 के मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में काम करता है। उसकी शिफ्ट रात 11 बजे खत्म होती है। उसके बाद वह प्रतिदिन बरोला अपने कमरे तक 10 किमी इसी तरह से दौड़ते हुए जाता है। उसको सेना में भर्ती होना है I
उसके बाद प्रदीप विनोद कबाड़ी ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर इसका विडियो शेयर किया जिसके बाडी यह रातो रात वाइरल हो गया और आज हर कोई इस लडके के बारे में जानना चाहता है I
कई लोगो ने दी प्रदीप को बधाई –
इसका विडियो देखने के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह, कोई दीवाना कहता है फेम कुमार विश्वास, अभिनेता मनोज बाजपेयी, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, लगे रहो मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स के लिए नेशनल अवार्ड विजेता सिंगर-राइटर स्वानंद किरकिरे, कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता स्वपनिल जोशी, इंडयिन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास, प्रसिद्ध आरजे, आइएएस, देश के वरिष्ठ पत्रकार और न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं और यह सिलसिला जारी है।
5.1 मिलियन व्यूज मिल चुके है I
अब तक प्रदीप को 5.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और करीब एक लाख 87 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और यह लगातार बढ़ता जा रहा है।
मां का चल रहा इलाज
प्रदीप ने बताया की उसको दिन में दोड़ने का समय नही मिल पाता और सुबह काम पर जाना होता है और खाना बनना होता है I उसकी मां की तबीयत खराब है, उनका इलाज चल रहा है। मां हास्पिटल में भर्ती हैं। वह अपने बड़े भाई के साथ रहता है।