भारत में एक ऐसी भी परीक्षा होती है जिसे बहुत ही कठिन माना जाता हैं। जो 2 चरणों में पूर्ण होती है अगर आप परीक्षा के दोनों चरण पास कर लेते है तो आप आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। जिसका पहला चरण लिखित होता है तो दूसरे चरण में इंटरव्यू होता है। पहला चरण पास करना आसान होता है लेकिन दूसरे चरण को पास करना बहुत ही कठिन होता हैं। अच्छे – अच्छे उम्मीदवार निराशा के साथ बाहर आते हैं।
IAS Interview Question
इस परीक्षा का इंटरव्यू इसलिए भी इतना कठिन या ख़ास इसलिए होता है क्योकि उम्मीदवार से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब देना बहुत ही कठिन होता हैं। क्योकि इसमें ऐसे प्रश्न होते है जिन्हे सुन कर या तो आपको हसी आएगी या फिर आपको ग़ुस्सा भी आ सकता हैं या फिर शर्म आ जाए। लेकिन फिर भी आपको इंटरव्यूअर के सामने बिलकुल साधारण रहना है जिससे की इंटरव्यूअर को लगे की आप बहुत सहनशील और आपका हाव – भाव भी अच्छा हैं। लेकिन कभी – कभी इंटरव्यूअर ऐसे प्रश्न पूछ लेता है की आपको अपनी हसी या शर्म बहुत कंट्रोल करना पड़ती है। जैसे की आज हम आपको एक ऐसा प्रश्न बताने वाले है जिसे आप पढ़ कर शर्म से नजरे झुका लेंगे।
वह सवाल है – वह कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है।
इसे सुनकर आपके दिमाग मे कुछ और ही घूम रहा होगा लेकिन आपको बता दें कि इसका जवाब वो बिल्कुल नही है जो आप सोच रहे हैं। इसका जवाब है तिलक। जब लड़का तिलक लगाता है तो वह तिलक लम्बा होता है जबकि यही तिलक लड़कियां लगाती हैं तो यह गोल होता है।