फिगर दिखाने वाले कपड़ों में Kriti Sanon को देख कर फेंस हुए बेकाबू, मुड़-मुड़कर देखने लगे लोग, देखे Viral Photo

Kriti Sanon

दोस्तों कृति सेनन (Kriti Sanon) को आज हम सभी लोग जानते हैं यह काफी खूबसूरत अभिनेत्री में से एक मानी जाती है I इन्होंने अपनी खूबसूरती और अब नए स्टाइल के साथ-साथ अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है I

आपको बता दें कि कृति सोनन कभी भी अपने स्टाइल सेंस को नहीं छोड़ती है I यह उन अभिनेत्री में मानी जाती है, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है इन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि वह किसी भी मायने में अन्य एक्ट्रेस से कम नहीं है I वह आए दिन अपना स्टेटमेंट से और अपने ड्रेस से लोगों को इंप्रेस करती हुई देखी जा सकती है I

Kriti Sanon Look

इस समय उनका फोटो काफी वाइरल हो रहा है I इन दिनों एयरपोर्ट पर सुपर हॉट अवतार उनका देखा गया जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है I कृति ने इस दौरान एयरपोर्ट पर वाइट को-आर्ड सेट फना हुआ था, जिसमें बहुत ही सुंदर लग रही थी या आउटिंग के लिए कंफर्टेबल क्लॉथ पहने है I जिसमें काफी स्टाइलिश भी देखती है I

उसमें उनकी फिगर और लेग्स दोनों ही हाईलाइट होते हुए दिख रहे थे। कृति ने जिस वाइट कलर के क्रॉप टॉप को पहना था उसमें काफी खूबसूरत लग रही थी I यह टॉप टाइट फिटिंग ना होकर बल्कि ढीला था, जो बहुत ही आराम दायक लग रहा था, उनके लुक्स में स्टाइल बढ़ाने का काम कर रहा था I

Kriti Sanon Look

इसके साथ ही बाहर निकलते हुए उन्हें कानों में हूप इयररिंग्स और ब्लैक कलर बैकग्राउंड देखा जा सकता है I इसके साथ ही प्यारी सी स्माइल देकर मीडिया के सामने पोज देती हुई देखी जा सकती है I इस समय उनका यह स्टाइलिश लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है, आप भी इसको यहां पर देख सकते हैं और उनके लिए अपने कमेंट दे सकते है I

Back To Top
error: Please do hard work...