देखा जाए तो होटल वो सारी चीज़े उपयोग की जाती है जो घर में या रोज मर्रा की जिंदगी में बहुत जरुरी होती हैं। जैसे की साबुन से लेकर टूथपेस्ट तक सभी चीज़े होटल में मौजूद रहती हैं। देखा जाए तो बड़ी – बड़ी होटलों में साबुन और शैम्पू रोज बदले जाते हैं लेकिन छोटे होटलों में ऐसा नहीं होता हैं। पर क्या आप जानते है की बचे हुए साबुन का होटल वाले क्या करते हैं। आपने कभी सोचा है की जिस होटल में हम साबुन का या शैम्पू का थोड़ा उपयोग करते है और छोड़ कर चले जाते है तो बचे हुए साबुन का होटल वाला क्या करता होगा। ये आपने नहीं सोचा होगा, तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं।
ऐसे किया जाता है बचे हुए साबुन का उपयोग
हमने अक्सर यही सुना है और किया भी है की जो चीज़े हम इस्तमाल नहीं करते है और पैक्ड भी उन्हें दूसरे मेहमानो को दे देते है। लेकिन ये पूरा सच नहीं हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की एक रिपोर्ट में सामने आया है की जहां इन चीज़ों को कूड़े के ढेर में मिला दिया जाता है वहीं ये चीज़े गरीबों की स्वच्छता में मदद भी कर सकती हैं। क्योकि बहुत से ऐसे गरीब लोग भी है जो ऐसी चीज़े नहीं खरीद पाते है और गन्दगी के कारण कई बिमारियों का सामना करते हैं। और यही कारण है की २००९ में कुछ एनजीओ ने मुहीम भी चलाई थी।
ऐसे कर सकते है बचे हुए साबुन का उपयोग
देखा जाए तो बचे हुए साबुन को हम फिर से रिसाइकल करके ऐसे लोगो को दे सकते है जो ऐसी चीज़े खरीद नहीं सकते हैं। जिसकी वजह से गरीब लोगो की भी मदद होगी और वह बीमारी से भी बच सकते हैं। लेकिन हमारे यहाँ ऐसी आधी बची हुई चीज़ों को रिसाइकल करके विकासशील देशों में बेच दिया जाता है। जबकि हम इन चीज़ों को गरीब लोगो में भी बात सकते हैं।