टेक

KYC क्या है? KYC कैसे करते है, KYC Full Form, जानिए पूरी जानकारी Hindi Me

क्या आप जानते है KYC Kya Hai अगर नहीं तो हम बताते है। आज के समय में भारतीय रिजर्व बैंक और कई जगहों पर वित्तीय संस्थाओं ने K.Y.C अनिवार्य किया है कि, उनके सभी ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि करना आज जरूरी है। उनके साथ किसी तरह के वित्तीय ट्रांसेक्शन करते समय भी उनकी KYC के माध्यम से पहचान होना आवश्यक कर दी गई है।

KYC Kya Hai (What is KYC in  Hindi)

किसी भी लेंनदेन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए केवाईसी (KYC) की जाती है। केवाईसी के बिना आप किसी भी तरह का बैंकिंग में कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते हैं। KYC के यदि फुल फॉर्म की बात करें तो इसे Know Your Customer” कहा जाता है। KYC एसी प्रक्रिया होती है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि होती है, आज हम आपको केवाईसी के बारे में सभी मित्रों को जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

KYC Full Form

K- Know
Y- Your
C- Customer

KYC की प्रक्रिया

KYC एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसी संस्था को निवेशक की पहचान और उसके पति को प्रमाणित करने में सक्षम बनाया जाता है। बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में किसी भी काम को K.Y.C के माध्यम से ही किया जाता है। अगर आप इसका सीधा मतलब जानना चाहते हैं तो, बैंक का कंपनी को किसी भी कस्टमर की पहचान करने वाली प्रक्रिया KYC (केवाईसी) कहलाती है।

यदि आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं या फिर पेटीएम जिसमें हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं या किसी भी ऐप में आपको पैसे का लेनदेन करने के लिए आपकी पहले केवाईसी की जरूरत होती है। हालांकि इस प्रक्रिया को आपको बार-बार करने की आवश्यकता नहीं होती है, किसी भी प्रक्रिया की शुरुआत में आपको सिर्फ एक ही बार इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। केवाईसी (KYC) के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि, बैंकों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग यानी कि काले धन को वैध बनाने में या किसी अन्य तरह की गलत गतिविधियों के लिए तो नहीं किया जा रहा है। भारत और आई बी आई जो वर्ष 2002 में केवाईसी अस्तित्व में आया था और वर्ष 2004 में सभी बैंकों के लिए दिसंबर 2005 तक ग्राहकों केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया।

KYC करवाना क्यों आवश्यक है?

जब भी आप केवाईसी करवाते हैं तो आप बैंक को अपनी पहचान प्रदान करते हैं, जिसमें आपका पता और आपकी वित्तीय जानकारियां मौजूद होती है। इससे बैंक को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि आप किस में निवेश किया गया पैसा आपकी मनी लांड्रिंग अवैध गतिविधियों के लिए तो नहीं है। वही म्यूचुअल फंड निवेश के लिए भी केवाईसी अनिवार्य हो चुका है, हालांकि हर बार आपको अलग-अलग फंड में निवेश करने के लिए केवाईसी करवाना आवश्यक नहीं है। आप जिस भी खाते से अपना ट्रांजैक्शन कर रहे हैं, उसमें बस आपको एक ही बार केवाईसी करना होती है। यह आपकी और वित्तीय संस्थाएं दोनों के लिए सुरक्षित माना गया है।

KYC डॉक्यूमेंट किसे कहते है?

किसी भी प्रकार की केवाईसी करवाने के लिए आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। कई लोग इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं कि, केवाईसी के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट आवश्यक होता है। आपको बता दें कि, केवाईसी के लिए आपको जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके तेल बैंक आपसे कुछ ऐसा डॉक्यूमेंट लेती है, जिसमें आपकी पहचान और आपके बारे में जानकारी हो जैसे कि, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या आपका आधार कार्ड,  या वोटर आईडी कार्ड इस दस्तावेज आपको केवाईसी करवाते समय देना होते हैं, जिसके माध्यम से आप का केवाईसी पूर्ण होता है। वही बैंक पैन कार्ड भी आवश्यक रूप से केवाईसी के समय आप से मांगती है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप बेंक खाते की केवाईसी नहीं की जा सकती है।

KYC के प्रकार

KYC दो प्रकार के होते हैं और इसे दो तरह से पूर्ण किया जा सकता है।

  1. आधार-आधारित KYC
  2. इन-पर्सन-वेरिफिकेशन (IPV) KYC

आधार के माध्यम से KYC ग्राहक को अपनी आधार जानकारी ऑनलाइन देकर KYC करने की अनुमति देता है। इसमें निवेशक केवल हर वित्त वर्ष 50,000 रु। में निवेश करने की अनुमति है। यदि ग्राहक हर साल एक विशिष्ट फंड में अधिक निवेश करना चाहता है, तो इसके लिए आपको दुसरे तरीके से KYC करवाना आवश्यक है। उसे इन-पर्सन-वेरिफिकेशन करवाना होगा, यह ग्राहक इन-पर्सन वेरिफिकेशन के लिए फंड हाउस ऑफिस या KRA (KYC Registration Agency) कियोस्क पर जा कर करवा सकता है।

इसके साथ ही आज के समय में कार्य करने वाली कुछ म्यूचुअल फंड कम्पनी ग्राहकों को वीडियो कॉल के माध्यम से अपना आईपीवी KYC करवाने की अनुमति देती हैं, जहां उन्हें अपनी मूल पहचान और पते का प्रमाण दिखाना होता है। एक बार पूरा होने पर, ग्राहक 50,000 रु। से अधिक का निवेश आसानी से किया जा सकता हैं।

KYC ऑनलाइन कैसे करें? (Online KYC Kaise Kare)

KYC ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करे –

  • किसी भी KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी या वेबसाइट पर जाएं
  • यहा आपको अपनी जानकारी दर्ज करें जैसा कि आपके आधार कार्ड में हैं
  • आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफाइ करें
  • अपना आवेदन जमा करें
  • UIDAI के साथ वेरिफाइड होने के बाद KRA आपके KYC को मंज़ूरी देता है
  • आप अपने पैन का उपयोग करके भी KRA के पोर्टल पर KYC आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

KYC ऑफलाइन कैसे करें? (KYC Offline Kaise Kare)

यदि कोई ग्राहक या निवेशक ऑनलाइन KYC नहीं करवा पाता है तो, उसके लिए ऑफलाइन केवाईसी करने की प्रक्रिया भी मौजूद होती है। हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है और इसे KYC को मंजूर करने में 7 दिन तक का समय लग सकता है। केवाईसी ऑफलाइन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको KYC फॉर्म डाउनलोड करें और भरें।
  • इसमें आपको अपने आधार / पैन जानकारी दे।
  • इसके बाद आपको KRA कार्यालय पर जाएं और आवेदन जमा करें।
  • आवेदन के साथ पहचान प्रमाण के लिय डॉक्यूमेंट देना होगा।
  • कभी कभी आपको बायोमेट्रिक्स भी जमा करने पड़ सकते हैं।
  • यहा दे आपको आवेदन नंबर मिलेगा जिसका उपयोग KYC की स्थिति जानने के लिए कर सकइ है।

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको KYC से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आपको आज का हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इससे संबंधित अन्य कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करे।

Team SRNews

Recent Posts

Redmi A2 Series: 19 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है “देश का स्मार्टफोन”: जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…

3 weeks ago

DBT Kya Hai? DBT का फुलफॉर्म, DBT के फायदे, डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…

1 month ago

Free Silai Machine Yojana 2023 फ्री में सिलाई मशीन पाने के लिए आवेदन कैसे करे?

आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…

1 month ago

फैंस को सरप्राइज देने के लिए मलाइका ने क्लिक करा ली ऐसी तस्वीरें, हो रही हैं खूब वायरल, देखें VIDEO

VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…

1 month ago

बंदर को पकड़कर निगलने लगा अजगर, मगर वानरी सेना ने जो किया आंखें फटी रह जाएंगी, देखें VIDEO

VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…

1 month ago