आज तक आपने हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन का नाम साथ में सुना है, लेकिन आज हम आपको नसीरुद्दीन शाह और हेमा के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों ही अपने समय के दमदार एक्टर रह चुके हैं। दोनों ने अपने दमदार अभिनय से बहुत नाम कमाया हैं। आज हम आपको 1988 में आयी इनकी फिल्म “रिहाई” के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं।
यह फिल्म 1988 में आयी थी और इस फिल्म को बहुत से अवार्ड्स भी मिले थे। इस फिल्म में चार अहम रोल नसीरुद्दीन शाह, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना और नीना गुप्ता थे। इस फिल्म को निर्देश करने वाली एक्ट्रेस अरुणा राजे थी। आपको बता दे की इस फिल्म की स्टोरी बड़ी दिलचस्प थी। यह फिल्म की कहानी गुजरात के एक गांव पर आधारित थी।
इस कहानी में यह दर्शाया गया था की उस गावं के सरे पुरुष गावं से बहार काम करने जाते है और जो पुरुष गावं में रहते थे वो महिलाओं से बुरा व्यवहार करते और उनका शारीरिक शोषण करते। वही फिल्म में एक ऐसा सिन था जिसमे हेमा को नसीरुद्दीन के साथ इंटिमेट होना था। लेकिन नसीरुद्दीन शाह ने इस सिन को करने से मना कर दिया उन्होंने किया उनका हेमा के साथ ये सब करना मुश्किल हैं।
नसीरुद्दीन शाह के ऐसा कहने पर मीडिया में ऐसी बाते चलने लगी की अभिनेता धर्मेंद्र के डर से नसीरुद्दीन ने इंटिमेट होने के सिन को मना किया। मीडिया रिपोटर्स का कहना था की धर्मेंद्र के डर के कारण कोई हेमा के साथ ऐसे सिन नहीं देता था। लेकिन हैरानी की बात है की हेमा ने नसीरुद्दीन को खुद इंटिमेट सिन देने के लिए मनाया।
लेकिन नसीरुद्दीन नहीं माने वो अपनी बात पर अड़े रहे। अरुणा राजे के कहने पर बॉडी डबल की मदद से ये इंटिमेट सिन पूरा तो हो गया, लेकिन नसीरुद्दीन ने अरुणा राजे को ये सिन हटाने को कहा। अरुणा राजे ने नसीरुद्दीन शाह की बात नहीं मानी। बाद में हेमा और नसीरुद्दीन की केमेस्ट्री को फिल्म में खूब सराहा गया।
यह भी पढ़े : डिंपल के साथ डांस करते हुए बहक गए थे अमर सिंह, बोल दिया था – आपको देखे बिना चैन कहां