इस एक वजह ने 56 साल बूढ़े की दुल्हन बनने पर मजबूर कर दिया अक्षय कुमार की बहन – जाने पूरी वजह

Akshay Kumar Sis husband

अगर हम बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता और देशप्रेमी की बात करे तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम पहले आता हैं। अब अगर हम उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी हैं और आरव – नितारा के माता – पिता हैं। बता दे की अक्षय कुमार की ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी साल 2001 में हुई थी।

Alka Bhatiya

अगर अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड में करे तो सबसे चर्चित कलाकार में से एक हैं। जहाँ एक और अक्षय कुमार देश प्रेमी पिक्चर के लिए बहुत ही महशूर है वहीं अक्षय का पूरा परिवार लाइम लाइट में रहता हैं। बता दे की अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म अभिनेत्री, लेखिका और निर्माता हैं। वहीं अगर अक्षय की बहन की बात करे तो उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। बता दे की अक्षय कुमार की बहन का नाम अल्का भाटिया है। अल्का महशूर परिवार से है फिर भी अल्का को सुर्ख़ियों में रहने का शौक नहीं हैं। तो चलिए आज हम बताते है अल्का भाटिया के बारे में

Alka Bhatiya

बता दे की, अल्का भाटिया यूँ तो कई बार फिल्मों की स्क्रीनिंग और कई इवेंट में भी दिखाई देती हैं लेकिन ज्यादा चर्चा में नहीं होती है। देखा जाए तो अल्का बहुत चर्चा में रही थी। अल्का की शादी साल 2012 में चर्चित बिज़नेस मैन सुरेंद्र हीराचंदानी से शादी की थी। लेकिन अल्का ने सुरेंद्र से शादी की थी परन्तु उनके परिवार वाले इस बात से उनसे बहुत नाराज थे। हालांकि दोनों के बीच में उम्र का काफी फासले को देखते हुए अक्षय कुमार और उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं थे। और सुरेंद्र तलाकशुदा भी थे। यह शादी इतनी आसानी नहीं थी परन्तु अल्का अपनी जिद पर रही और आख़िरकार उनकी शादी सुरेंद्र से हो ही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...