इसमें देख सकते हैं कि लड़के ने पहले लड़की को बाइक की टंकी पर बैठने के लिए कहा और फिर जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा मजेदार है | इंटरनेट पर अभी वायरल वीडियो में एक शख्स लड़की को बाइक पर टंकी पर बैठाकर बाइक को तेज रफ़्तार इस दौड़ाता नज़र आता है। फिर अचानक दोनों के साथ जो होता है । वह दृश्य देखने लायक होता है।
सोशल मीडिया पर काफी वीडियो देखे जाते है इनमे काफी वीडियोस तो हमारा मनोरंजन करते है और कुछ वीडियोस हमे हमारे जीवन में कुछ नयी सिख और सबक भी दे जाते है। ऐसा ही एक लड़का -लड़की का वीडियो अभी इंटरनेट पर देखा जा रहा है। इसमें लड़की को बाइक की टंकी पर बिठाकर लड़का स्टंट कर रहा है मगर तभी जो कुछ हुआ उसको यह दोनों हमेशा याद रखेंगे
वीडियो(video) में एक लड़का स्पोर्ट्स बाइक(sports bike) पर एक लड़की को बिठा कर चलता नज़र आ रहा है। फिर थोड़ी देर बाद लड़का लड़की को पीछे से उठाकर आगे टंकी पर बिठा लेता है और तेज रफ़्तार में बाइक को दौड़ने लगता है। इस तेज रफ्तार के चक्कर में दोनों अपनी जान को जोखिम में डालते नज़र आ रहे है इसके बाद कुछ इस होता जिसके बारे में दोनों ने सोचा ही नहीं होगा।
इस तेज रफ़्तार बाइक(bike) को रोकने के लिए कही से एक पुलिस वाला सामने आजाता है दोनों को यातायात के नियमो को तोड़ने के लिए अच्छा खासा जुरमाना भुगतना पड़ता है।
वीडियो(video) के आखिर में यह दृश्य लोगो को खूब हंसा रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पंजाबी इंडस्ट्री (_ punjabi_industry__) नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…