वायरल वीडियो किसी पार्क का बताया जा रहा है जहां दो लड़कियां बैठी है वही एक लड़का आकर उनमें से एक लड़की को प्रपोज कर देता है। उसके बाद जो होता है वह देखने लायक होता है। इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोजाना वायरल होते है। कुछ वीडियोस इतने एंटरेस्टेड होते है कि लंबे समय तक देखी जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है।
अनजान लड़की को प्रपोज करने लगा शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां पार्क में मोबाइल यूज करने में बिजी है. तभी एक शख्स दोनों के पास पहुंचा और ‘सलाम’ किया. इनमें एक लड़की ने सलाम का जवाब लिया और शख्स को देखने लगी. इधर उसने भी एक सेकंड की देरी किए बगैर गुलाब के फूल देने लगा. लड़की पूछती है तो तपाक से जवाब दिया कि क्या उसे फूल कबूल है? लड़की शख्स की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाती और पूछती है उसे कोई और लड़की नहीं मिला क्या?
View this post on Instagram
इसके बाद शख्स आगे कहता है कि वो प्रपोज करना चाहता था लेकिन लाइन हो भूल गया ।इस पर लड़की उसे तुरंत कहती है कि पहले वो अपनी लाइन याद करके आए । इस पर लड़का कहता है उसे प्रपोज करने की लाइन याद करने में उसे दो-तीन महीने लगेंगे। वीडियो में यह दृश्य देखने लायक होता है वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम official_viralclips पर नाम के पेज पर अपलोड किया गया जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।